लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है, कुछ इलाकों में पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी व हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हुआ है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कोहरे में भी इजाफा होगा. शनिवार को मेरठ का न्यूनतम तापमान यूपी में सबसे कम रहा.
कई जिलों में दिन में खिली धूप
ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर है. कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. वही अधिकतम तापमान भी ज्यादातर जिलों में सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया. दिन में मौसम साफ होने और धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम परिवर्तन के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अंबेडकर नगर तथा उनके आसपास के जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.
शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम साफ रहने और धूप निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज होना शुरू हो जाएगी.