लखनऊः उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में हैं. लगभग सभी जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. इसकी वजह से गुरुवार को अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. अचानक दिन के तापमान में हुई कमी से प्रदेशवासी बेहाल रहे.वहीं, मेरठ, झांसी, गाजियाबाद, नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया. झांसी में शीतलहर को देखते हुए जिला अधिकारी ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों में 30 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया. इसी तरह आगरा में भी भीषण ठंड को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं, कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किए जा रहे हैं.
कोहरे के बीच लखनऊ के पुल का एक नजारा. खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे पर भी असर पड़ा. गुरुवार को मुख्यमंत्री अयोध्या दौरे पर जाने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से यह दौरा स्थगित कर दिया गया. आज मुख्यमंत्री अयोध्या दौरे पर जाएंगे
वाहनों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा.
कोहरे के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि
उत्तर प्रदेश में घना कोर छाया हुआ है जिसके कारण आगरा एक्सप्रेसवे , लखनऊ, झांसी, उन्नाव सहित कई जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है जिसके कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी.
कोहरे की वजह से विजिबिलटी काफी घट गई है. घने कोहरे के साथ बारिश की संभावना30 दिसंबर को से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है जिसके प्रभाव से 31 जनवरी से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यह बारिश के 2 जनवरी तक कुछ इलाकों में जारी रहेगी. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला सबसे अधिक ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.हाईवे पर भी वाहनों का आवागमन कम हो गया है. घने कोहरे की चेतावनी• बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।• बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, शामली, बागपत, मेरठ, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।कोल्ड डे की चेतावनी• बांदा, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है.प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजरलखनऊः राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे की कारण लखनऊ में भी कुछ स्थानों पर जीरो विजिबिलिटी रही. दिन में आसमान मे बादल छाए रहे ठंडी हवाओं के चलने से दिन में लोग ठंड से ठिठुरते दिखे. धूप न खिलने से अधिकतम तापमान में लगभग 8 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ,वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है. वहीं कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही से दिन के तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई। आज भी अनेक इलाकों में घना कोहरा पडने के साथ ही कोल्ड डे रहने की संभावना है. 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म
ये भी पढ़ेंः अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, उद्घाटन से 48 घंटे पहले तय हुआ नाम