लखनऊ: यूपी में भीषण गर्मी और 'लू' के प्रकोप से इस महीने के आखिर तक राहत जारी रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार यानी आज भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं, आगामी 31 मई तक प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी के जिलों में देखने को मिलेगा तो राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश का अनुमान है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 तो आगरा में 42, प्रयागराज में 41, वाराणसी में 40, झांसी में 42, बांदा में 41 व कानपुर में 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप