लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम में कमी आने का असर अब रसोई घरों में दिखने लगा है. 15 दिनों में सब्जियों में भारी गिरावट आ गई है. वहीं, लाल हुए टमाटर का भी रंग पड़ा फीका पड़ गया है और तीखी मिर्च काफी सस्ती भी हुई है. पिछले माह हरी सब्जियाें के दाम आसमान छू रहे थे, जिससे सब्जियां बजट से बाहर हो गई थी. सब्जियों में 15-20 रुपये की गिरावट आई है. आइए जानते हैं रविवार (20नवम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या हैं.
सब्जियों के दाम
आलू - रु. 20 किलो
प्याज - रु. 30 किलो
टमाटर - रु. 40 किलो
नींबू - रु. 40 किलो
कद्दू - रु. 20 किलो
लौकी - रु. 20 किलो
पालक - रु. 30 किलो
भिंडी - रु. 30 किलो
मिर्च - रु. 50 किलो
गोभी - रु.20/पीस
तोरई - रु. 30 किलो
लहसुन - रु. 40 किलो
करेला - रु. 40 किलो
परवल - रु. 60 किलो
मटर - रु. 120 किलो
सेम - रु. 100 किलो
यह भी पढ़ें: सब्जी के ठेले को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल