ETV Bharat / state

Up Vegetable Price : करेला व परवल के दाम घटे, जानिए आज का भाव - बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक

मंडियों में इन दिनों सब्जियों की भरपूर आवक के चलते सब्जियां सस्ते दामों पर मिल रही हैं, वहीं पिछले दो महीनों से महंगे दामों पर बिक रहे परवल व करेले के दाम में कमी आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:28 AM IST

लखनऊ : बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हाे रही है. ऐसे में सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. कुछ सब्जियों के दाम तो 50 से 80 प्रतिशत तक कम हो गए हैं, वहीं दर्जन भर हरी सब्जियां लोगों को राहत दे रही हैं. करेले के साथ परवल ने खाने के स्वाद को फीका कर दिया था. यह दोनों सब्जियां मंडियों में 80 से 90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थीं. जिनके दाम गिरकर इन दिनों 25 रुपये किलो तक आ गए हैं. बात करें अन्य हरी सब्जियों की तो उनके दामों में गिरावट आई है. व्यापारियों का कहना है कि तापमान में तेजी आते ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगेंगे, लेकिन अभी भी सब्जियों के दामों में तेजी नहीं आई है. आइये जानते हैं गुरुवार 20 अप्रैल को क्या रहे दाम.

सब्जी विक्रेता राजवीर सिंह ने बताया कि 'परवल और करेले की लोकल आवक नहीं हो रही थी, जिससे इनके दामों में तेजी आ चल रही थी. इन दिनों लोकल से सब्जी आ रही है, जिससे दाम कम हुए हैं. इधर 15 रुपए किलो तक बिकने वाला कद्दू 4 से 5 रुपए किलो बिक रहा है. गोभी, बंधा के दाम 3 से 4 रुपये हो गए हैं. मिर्ची, शिमला मिर्ची, पालक सहित अन्य सब्जियां आधे से कम दाम पर मिल रही हैं.'


मंडी भाव : मटर 60 रुपये, करेला 25 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, खीरा 5 रुपये किलो, भिंडी 45 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 18 रुपये किलो, आलू (नया) 6 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 16 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 8 रुपये किलो, पत्ता गोभी 4 रुपये किलो, सेम 20 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 12 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 120 रुपये किलो, तोरई 35 रुपये किलो, धनिया 90 रुपये किलो, अदरक 70 रुपये किलो बिक रहा है.

लखनऊ : बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हाे रही है. ऐसे में सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. कुछ सब्जियों के दाम तो 50 से 80 प्रतिशत तक कम हो गए हैं, वहीं दर्जन भर हरी सब्जियां लोगों को राहत दे रही हैं. करेले के साथ परवल ने खाने के स्वाद को फीका कर दिया था. यह दोनों सब्जियां मंडियों में 80 से 90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थीं. जिनके दाम गिरकर इन दिनों 25 रुपये किलो तक आ गए हैं. बात करें अन्य हरी सब्जियों की तो उनके दामों में गिरावट आई है. व्यापारियों का कहना है कि तापमान में तेजी आते ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगेंगे, लेकिन अभी भी सब्जियों के दामों में तेजी नहीं आई है. आइये जानते हैं गुरुवार 20 अप्रैल को क्या रहे दाम.

सब्जी विक्रेता राजवीर सिंह ने बताया कि 'परवल और करेले की लोकल आवक नहीं हो रही थी, जिससे इनके दामों में तेजी आ चल रही थी. इन दिनों लोकल से सब्जी आ रही है, जिससे दाम कम हुए हैं. इधर 15 रुपए किलो तक बिकने वाला कद्दू 4 से 5 रुपए किलो बिक रहा है. गोभी, बंधा के दाम 3 से 4 रुपये हो गए हैं. मिर्ची, शिमला मिर्ची, पालक सहित अन्य सब्जियां आधे से कम दाम पर मिल रही हैं.'


मंडी भाव : मटर 60 रुपये, करेला 25 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, खीरा 5 रुपये किलो, भिंडी 45 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 18 रुपये किलो, आलू (नया) 6 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 16 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 8 रुपये किलो, पत्ता गोभी 4 रुपये किलो, सेम 20 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 12 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 120 रुपये किलो, तोरई 35 रुपये किलो, धनिया 90 रुपये किलो, अदरक 70 रुपये किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, उन्नाव की घटना पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.