लखनऊ : प्रदेश में कुछ दिनों पहले आसमान छू रहे सब्जियों के दामों (up vegetable price) में गिरावट आई है. सब्जियों के दाम गिरने से लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिली है, वहीं बचत होने से गृहणियों में भी खुशी देखी गई है. मंडी व्यापारियों का कहना है कि सहालग के चलते कुछ सब्जियों के दामों में उछाल आया था, लेकिन अब काफी लोगों को राहत मिली है. आइए जानते हैं शनिवार (16 दिसंबर) को सब्जियों के क्या भाव हैं.
सब्जियों के दाम
आलू (पुराना)-रु25 किलो
आलू (नया)-रु40 किलो
प्याज-रु30 किलो
टमाटर-रु20 किलो
नीबू-रु40 किलो
कद्दू-रु25 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु40 किलो
मिर्च-रु30 किलो
गोभी-रु20 प्रति पीस
तोरई-रु40 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु40 किलो
मटर-रु50 किलो
सेम-रु50 किलो
शिमला मिर्च-रु25 प्रति किलोग्राम
यह भी पढ़ें : आयकर के डिप्टी कमिश्नर को सात दिन का कारावास, अवमानना मामले में हाईकोर्ट ने सुनाई सजा