लखनऊ : इन दिनों सब्जियों के दाम घट (up vegetable price) गए हैं. वहीं कुछ दिन पहले जो नींबू 80 से 100 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहा था, वह अब 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. सब्जियों और नींबू के बाद टमाटर के दामों में भी कमी आई है. 80 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपये किलो बिक रहा है. व्यापारियों का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और गिरावट देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं बुधवार (16 नवम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव (UP Vegetable price) क्या है.
सब्जियों के दाम (थोक में)
आलू-रु20 किलो
प्याज-रु35 किलो
टमाटर-रु40 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु30 किलो
मिर्च-रु50 किलो
गोभी-रु20/पीस
तोरई-रु30 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु60 किलो
मटर-रु120 किलो
सेम-रु100 किलो
शिमला मिर्च-रु30 किलो
यह भी पढ़ें : AKTU के परीक्षा के नाम पर छात्रों से धन उगाही करने वालों पर दर्ज होगा FIR