लखनऊ : थोक मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों के दामों (UP Vegetable price) में गिरावट के साथ ही नए आलू की आवक होने से दाम गिर गए हैं. इस समय मंडियों में नया आलू खूब आ रहा है, मगर पुराने आलू के दाम अभी स्थिर हैं. नया आलू एक सप्ताह पहले 25 रुपये किलो तक बिक रहा था, वह अब 10 से 15 रुपये तक पहुंच गया है. मंडियों में तोरई, भिंडी को छोड़कर अन्य सब्जियों की आवक होने से दाम कम हो गए हैं. ऐसे में लोगों को थोड़ा राहत मिली है. आइये जानते हैं (10 जनवरी) मंगलवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.
15 दिन पहले की बात करें तो हरी सब्जियों के साथ ही रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सब्जियां भी महंगे दामों पर बिक रही थीं, वहीं नया आलू भी महंगा बिक रहा था. नया आलू 25-30 रुपये किलो की दर से व पुराना आलू 15-20 किलो की दर से बिक रहा था. तोरई और भिंडी को छोड़कर एक सप्ताह से सब्जियों के दामों में गिरावट (UP Vegetable price) के साथ ही नए आलू की ज्यादा आवक होने से दामों में गिरावट आई है. दाम कम होने के चलते लोगों को बहुत राहत मिली है. इसके अलावा अब टमाटर के दाम भी पहले से कम हुए हैं. अब टमाटर भी 15 रुपये किलो बिक रहा है.
दुबग्गा मंडी के थोक भाव : नया आलू 13 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, नींबू 25 रुपये किलो, हरी मटर 20 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, तोरई 30 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, पुराना आलू 18 रुपये किलो, गोभी ₹5 पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 25 रुपये किलो, बैंगन 10 रुपये किलो, पत्ता गोभी 5 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो सब्जियों के दाम हैं.
यह भी पढ़ें : सपा-भाजपा के सोशल मीडिया विवाद से सहमत नहीं बड़े नेता, फिर भी जारी है रार