ETV Bharat / state

UP Unlock: 5 जुलाई से यूपी में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम - multiplexes cinema halls open in UP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. योगी सरकार ने सोमवार 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है.

multiplexes cinema halls open in UP
यूपी में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 3:27 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होते देखते हुए सोमवार 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुलेंगे. इस दौरान संचालकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराना होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है. सीएम ने कहा कि कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा है. जिनकी जरूरतों, समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए.

कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम है. हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए. इस दौरान संक्रमण के 133 नए मामले आए हैं, जबकि 228 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- अनलॉक हुआ ताजमहल : पहले दिन 1900 से ज्यादा पर्यटकों ने किये ताज के दीदार

गांव से लेकर नगरों तक स्थापित होगा हेल्थ एटीएम

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों "हेल्थ एटीएम" की स्थापना पर विचार किया जाए. इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं। इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाए. इस संबंध में जल्द से जल्द विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए.

जल्द शुरू होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को बहुत जल्द पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपहार मिलने जा रहा है. जुलाई, 2018 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. अब इसके निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है. एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के विकास की कार्य योजना भी तैयार की जाए.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी अनलॉक : 62 दिनों बाद खुले पुरातात्विक परिसर, शुरू हुई सैलानियों की चहलकदमी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होते देखते हुए सोमवार 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुलेंगे. इस दौरान संचालकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराना होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है. सीएम ने कहा कि कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा है. जिनकी जरूरतों, समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए.

कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम है. हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए. इस दौरान संक्रमण के 133 नए मामले आए हैं, जबकि 228 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- अनलॉक हुआ ताजमहल : पहले दिन 1900 से ज्यादा पर्यटकों ने किये ताज के दीदार

गांव से लेकर नगरों तक स्थापित होगा हेल्थ एटीएम

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों "हेल्थ एटीएम" की स्थापना पर विचार किया जाए. इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं। इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाए. इस संबंध में जल्द से जल्द विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए.

जल्द शुरू होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को बहुत जल्द पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपहार मिलने जा रहा है. जुलाई, 2018 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. अब इसके निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है. एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के विकास की कार्य योजना भी तैयार की जाए.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी अनलॉक : 62 दिनों बाद खुले पुरातात्विक परिसर, शुरू हुई सैलानियों की चहलकदमी

Last Updated : Jul 2, 2021, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.