लखनऊ : परिवहन विभाग की तरफ से प्रदेश में तीसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत राजधानी में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई.
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई. इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों की तरफ से कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. साथ ही परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में परिवहन आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं. साल 2019 के मुकाबले 2020 और 2021 में दुर्घटनाओं में कमी दर्ज किए जाने का दावा भी किया गया.
यह भी पढ़ें- मस्जिद के बाद अब कांग्रेस कार्यालय को गेरुए रंग में रंगने पर विवाद...पढ़िए पूरी खबर
कार्यक्रम में 'रोड एक्सीडेंट इन उत्तर प्रदेश 2021' पुस्तिका व 'राष्ट्रीय सड़क माह स्मारिका 2021' का विमोचन किया गया. समारोह में बच्चों की तरफ से पेश किए गए नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की गई. साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने कई बच्चों को सम्मानित किया. मिर्जापुर से आई अंजली वर्मा को 20 हजार का चेक देकर सम्मानित किया. बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ये बच्चे समाज को नई दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप