ETV Bharat / state

राहतः परिवहन विभाग ने बढ़ाई HSRP लगवाने की समय सीमा, यहां कर सकते हैं अप्लाई

वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (high security registration number plate) लगवाने के लिए यूपी परिवहन विभाग ने बढ़ाई समय सीमा. वाहन मालिक www.siam.in वेबसाइट पर जाकर एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन. पूर्व मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ग्रहण किया यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम में अध्यक्ष पद का कार्यभार.

परिवहन विभाग ने बढ़ाई एचएसआरपी लगवाने की समय सीमा
परिवहन विभाग ने बढ़ाई एचएसआरपी लगवाने की समय सीमा
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:50 AM IST

लखनऊः वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (high security registration number plate) लगवाने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी है. विशेष सचिव परिवहन अरविंद पाण्डेय ने परिवहन आयुक्त कार्यालय के साथ ही प्रदेश भर के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय को इसकी सूचना भेज दी है. इसे प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहनों में एचएसआरपी लगवाने के लिए और वक्त मिल गया.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली महिला को अपराधियों ने मारी गोली

यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जिन वाहनों के पंजीयन नंबरों के अंत में 0 या 1 है, उन्हें 15 फरवरी तक एचएसआरपी लगवाने की छूट होगी. इसी तरह से जिन नंबरों के अंत में 2 या 3 है, उनके लिए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है. जिनके नंबरों के अंत में 4 या 5 है, वे 15 अगस्त तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवा सकते हैं. जिन नंबरों के अंत में 6 या 7 है, उन्हें 15 नवंबर तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवानी होगी. इसी तरह जिन वाहनों के नंबरों के अंत में 8 और 9 है, उन्हें 15 दिसम्बर तक छूट दी गई है. वाहन मालिक www.siam.in पर जाकर ऑनलाइन एचएसआरपी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम में अध्यक्ष के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया. पद संभालने के साथ ही उन्होंने एमडी रणदीप रिणवा के साथ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. इसके बाद वह परिवहन निगम के सोशल मीडिया सेल पहुंचे. यहां उन्होंने डिजिटल सेवाओं की जानकारी हासिल की. उन्होंने निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (high security registration number plate) लगवाने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी है. विशेष सचिव परिवहन अरविंद पाण्डेय ने परिवहन आयुक्त कार्यालय के साथ ही प्रदेश भर के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय को इसकी सूचना भेज दी है. इसे प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहनों में एचएसआरपी लगवाने के लिए और वक्त मिल गया.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली महिला को अपराधियों ने मारी गोली

यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जिन वाहनों के पंजीयन नंबरों के अंत में 0 या 1 है, उन्हें 15 फरवरी तक एचएसआरपी लगवाने की छूट होगी. इसी तरह से जिन नंबरों के अंत में 2 या 3 है, उनके लिए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है. जिनके नंबरों के अंत में 4 या 5 है, वे 15 अगस्त तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवा सकते हैं. जिन नंबरों के अंत में 6 या 7 है, उन्हें 15 नवंबर तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवानी होगी. इसी तरह जिन वाहनों के नंबरों के अंत में 8 और 9 है, उन्हें 15 दिसम्बर तक छूट दी गई है. वाहन मालिक www.siam.in पर जाकर ऑनलाइन एचएसआरपी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम में अध्यक्ष के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया. पद संभालने के साथ ही उन्होंने एमडी रणदीप रिणवा के साथ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. इसके बाद वह परिवहन निगम के सोशल मीडिया सेल पहुंचे. यहां उन्होंने डिजिटल सेवाओं की जानकारी हासिल की. उन्होंने निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.