ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के 52 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त चार्ज, एक अधिकारी के कंधे पर 2 की जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:28 PM IST

यूपी परिवहन विभाग में अधिकारियों की कमी के कारण शासन ने विभाग के 52 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इन अधिकारियों को अतरिक्त प्रभार मिलने के बाद इनकी जिम्मेदारी और वर्क लोड और बढ़ जाएगा.

यूपी परिवहन विभाग कार्यालय
यूपी परिवहन विभाग कार्यालय

लखनऊ : काफी समय से परिवहन विभाग अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है. इसके चलते आरटीओ कार्यालयों में काम प्रभावित हो रहे हैं. किसी कार्यालय में अगर एआरटीओ प्रशासन है तो एआरटीओ (प्रवर्तन) नहीं और जहां पर एआरटीओ प्रवर्तन है, वहां पर एआरटीओ प्रशासन का पद खाली है. अधिकारियों की कमी से काम प्रभावित न हो इसे लेकर शासन की तरफ से बुधवार को 52 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार थमा दिया गया.

अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने वाले कार्यालयों में लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी और बनारस जैसे कार्यालय शामिल हैं. लखनऊ में एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी को एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार सौंप दिया गया है. बाराबंकी में तैनात एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला को एआरटीओ प्रवर्तन की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह बनारस में तैनात एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी को एआरटीओ (प्राविधिक) की भी कमान सौंपी गई है. कई यात्री कर अधिकारियों को भी एआरटीओ प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है. एक अधिकारी के जिम्मे दो अधिकारियों के काम होने से काफी भार बढ़ जाएगा. हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इससे सब कुछ बेहतर हो सकेगा.

फिरोजाबाद में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) राजेश कर्दम को एआरटीओ प्रवर्तन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. गोंडा में तैनात यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार तिवारी को वर्तमान पद के साथ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. औरैया में तैनात यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो को अपने पद के साथ एआरटीओ प्रवर्तन की ही जिम्मेदारी दी गई है. उरई में तैनात यात्री कर अधिकारी विनय कुमार पांडेय को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल की कमान सौंपी गई है. शामली में तैनात एआरटीओ प्रशासन रोहित राजपूत को एआरटीओ प्रवर्तन का भी जिम्मा सौंपा गया है. अयोध्या में तैनात यात्री कर अधिकारी संदीप कुमार को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल की जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में अलीगढ़ में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) प्रवेश कुमार को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल का चार्ज दिया गया है. यात्री माल कर अधिकारी फतेहपुर गोविंद नारायण मिश्रा को वर्तमान पद के साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल फतेहपुर का कार्यभार दिया गया है.

लखनऊ से ट्रांसफर होकर हापुड़ पहुंचे यात्री/माल कर अधिकारी
आशुतोष उपाध्याय को अपने वर्तमान पद के साथ-साथ एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ का चार्ज भी दिया गया है. एटा में तैनात यात्री माल कर अधिकारी अभिनव कुमार चौधरी को एटा में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्य सौंपा गया है. यात्री माल कर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को श्रावस्ती में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी दायित्व सौंपा गया है. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल यात्री माल कर अधिकारी झांसी को वर्तमान पद के साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल झांसी के रूप में कार्यभार सौंपा है. भदोही में तैनात शारदा कुमार मिश्र यात्री मालकर अधिकारी को अपने वर्तमान पद के साथ ही भदोही में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार दिया गया है.

इसी प्रकार कानपुर नगर में तैनात यात्री माल कर अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह को कानपुर में ही एआरटीओ प्रवर्तन चतुर्थ दल के रूप में कार्यभार सौंपा गया है. यात्री मा लकर अधिकारी रामबाबू को कन्नौज में वर्तमान पद के साथ ही कन्नौज में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार सौंपा गया है. ललितपुर में तैनात एआरटीओ प्रशासन सुखलाल गौड़ को प्रशासन के साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार दिया गया है.

चंदौली में तैनात यात्री माल कर अधिकारी सूर्य प्रताप देव को चंदौली में ही एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुरादाबाद में तैनात यात्री माल कर अधिकारी अनिल कुमार को मुरादाबाद में ही एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल का भी कार्यभार सौंपा गया है. आशुतोष कुमार शुक्ला एआरटीओ प्रशासन देवरिया को देवरिया में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार दिया गया है. एआरटीओ प्रशासन आगरा अनिल कुमार सिंह को आगरा में ही एआरटीओ प्रवर्तन का प्रभार सौंपा गया है. इसी प्रकार कई अधिकारियों को अतरिक्त प्रभार देकर उनका ट्रांसफर किया गया है.

इसे पढ़ें- अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

लखनऊ : काफी समय से परिवहन विभाग अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है. इसके चलते आरटीओ कार्यालयों में काम प्रभावित हो रहे हैं. किसी कार्यालय में अगर एआरटीओ प्रशासन है तो एआरटीओ (प्रवर्तन) नहीं और जहां पर एआरटीओ प्रवर्तन है, वहां पर एआरटीओ प्रशासन का पद खाली है. अधिकारियों की कमी से काम प्रभावित न हो इसे लेकर शासन की तरफ से बुधवार को 52 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार थमा दिया गया.

अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने वाले कार्यालयों में लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी और बनारस जैसे कार्यालय शामिल हैं. लखनऊ में एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी को एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार सौंप दिया गया है. बाराबंकी में तैनात एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला को एआरटीओ प्रवर्तन की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह बनारस में तैनात एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी को एआरटीओ (प्राविधिक) की भी कमान सौंपी गई है. कई यात्री कर अधिकारियों को भी एआरटीओ प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है. एक अधिकारी के जिम्मे दो अधिकारियों के काम होने से काफी भार बढ़ जाएगा. हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इससे सब कुछ बेहतर हो सकेगा.

फिरोजाबाद में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) राजेश कर्दम को एआरटीओ प्रवर्तन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. गोंडा में तैनात यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार तिवारी को वर्तमान पद के साथ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. औरैया में तैनात यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो को अपने पद के साथ एआरटीओ प्रवर्तन की ही जिम्मेदारी दी गई है. उरई में तैनात यात्री कर अधिकारी विनय कुमार पांडेय को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल की कमान सौंपी गई है. शामली में तैनात एआरटीओ प्रशासन रोहित राजपूत को एआरटीओ प्रवर्तन का भी जिम्मा सौंपा गया है. अयोध्या में तैनात यात्री कर अधिकारी संदीप कुमार को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल की जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में अलीगढ़ में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) प्रवेश कुमार को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल का चार्ज दिया गया है. यात्री माल कर अधिकारी फतेहपुर गोविंद नारायण मिश्रा को वर्तमान पद के साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल फतेहपुर का कार्यभार दिया गया है.

लखनऊ से ट्रांसफर होकर हापुड़ पहुंचे यात्री/माल कर अधिकारी
आशुतोष उपाध्याय को अपने वर्तमान पद के साथ-साथ एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ का चार्ज भी दिया गया है. एटा में तैनात यात्री माल कर अधिकारी अभिनव कुमार चौधरी को एटा में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्य सौंपा गया है. यात्री माल कर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को श्रावस्ती में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी दायित्व सौंपा गया है. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल यात्री माल कर अधिकारी झांसी को वर्तमान पद के साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल झांसी के रूप में कार्यभार सौंपा है. भदोही में तैनात शारदा कुमार मिश्र यात्री मालकर अधिकारी को अपने वर्तमान पद के साथ ही भदोही में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार दिया गया है.

इसी प्रकार कानपुर नगर में तैनात यात्री माल कर अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह को कानपुर में ही एआरटीओ प्रवर्तन चतुर्थ दल के रूप में कार्यभार सौंपा गया है. यात्री मा लकर अधिकारी रामबाबू को कन्नौज में वर्तमान पद के साथ ही कन्नौज में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार सौंपा गया है. ललितपुर में तैनात एआरटीओ प्रशासन सुखलाल गौड़ को प्रशासन के साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार दिया गया है.

चंदौली में तैनात यात्री माल कर अधिकारी सूर्य प्रताप देव को चंदौली में ही एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुरादाबाद में तैनात यात्री माल कर अधिकारी अनिल कुमार को मुरादाबाद में ही एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल का भी कार्यभार सौंपा गया है. आशुतोष कुमार शुक्ला एआरटीओ प्रशासन देवरिया को देवरिया में ही एआरटीओ प्रवर्तन का भी कार्यभार दिया गया है. एआरटीओ प्रशासन आगरा अनिल कुमार सिंह को आगरा में ही एआरटीओ प्रवर्तन का प्रभार सौंपा गया है. इसी प्रकार कई अधिकारियों को अतरिक्त प्रभार देकर उनका ट्रांसफर किया गया है.

इसे पढ़ें- अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.