ETV Bharat / state

लखनऊ: रखाबंधन के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 8 अधिकारी तैनात - रखाबंधन ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सीएम ने रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात दी. वहीं परिवहन निगम के एमडी ने यात्रियों की सुविधा के लिए 14-16 अगस्त तक 8 अधिकारियों की कमांड सेंटर में हेल्पलाइन पर ड्यूटी लगाई है.

रखाबंधन के लिए प्रशासन ने कसी कमर.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:05 PM IST

लखनऊ: रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन निगम के एमडी ने 14 अगस्त की रात से 16 अगस्त की सुबह तक 8 अधिकारियों की कमांड सेंटर में हेल्पलाइन पर ड्यूटी लगाई है. इसके बाद भी अगर यात्रियों को किसी तरह की समस्या होती है तो उसका समाधान रोडवेज के अधिकारी करेंगे. किसी भी समस्या पर यात्री रोडवेज के टोटल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर कॉल भी कर सकते हैं.

रखाबंधन के लिए प्रशासन ने कसी कमर.

रक्षाबंधन पर बहनों को मिली मुफ्त यात्रा की सौगात
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर सभी बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. इस यात्रा में किसी तरह का खलल न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने आठ अधिकारियों की हेल्पलाइन में ड्यूटी लगाई है. यह सभी अधिकारी अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

टिकट के पैसे मांगने पर होगी कार्रवाई
किसी भी कंडक्टर पर महिला यात्री से टिकट के बदले पैसे मांगने की शिकायत मिलेगी उसका तत्काल उसका समाधान किया जाएगा. इसके अलावा बस में अगर सीट नहीं मिलती है तो भी यहीं से समाधान होगा. इसके अलावा जो भी इंक्वायरी होगी वह हेल्पलाइन से कर सकेंगे.

ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ये अधिकारी
14 अगस्त को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सहायक प्रबंधक वित्त नीरज श्रीवास्तव और सहायक प्रबंधक तकनीकी आरएन गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है. 15 अगस्त को सुबह छह बजे से दो बजे तक सहायक प्रबंधक मतीन अहमद और आरके जैन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

15 अगस्त को दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक सहायक प्रबंधक तारिक युसूफ और शैलेंद्र तिवारी की ड्यूटी लगी है. वहीं 15 अगस्त की रात 10 बजे से 16 अगस्त की सुबह छह बजे तक एआरएम एसडी शर्मा और एसपी शुक्ला की ड्यूटी पर रहेंगे.

लखनऊ: रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन निगम के एमडी ने 14 अगस्त की रात से 16 अगस्त की सुबह तक 8 अधिकारियों की कमांड सेंटर में हेल्पलाइन पर ड्यूटी लगाई है. इसके बाद भी अगर यात्रियों को किसी तरह की समस्या होती है तो उसका समाधान रोडवेज के अधिकारी करेंगे. किसी भी समस्या पर यात्री रोडवेज के टोटल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर कॉल भी कर सकते हैं.

रखाबंधन के लिए प्रशासन ने कसी कमर.

रक्षाबंधन पर बहनों को मिली मुफ्त यात्रा की सौगात
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर सभी बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. इस यात्रा में किसी तरह का खलल न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने आठ अधिकारियों की हेल्पलाइन में ड्यूटी लगाई है. यह सभी अधिकारी अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

टिकट के पैसे मांगने पर होगी कार्रवाई
किसी भी कंडक्टर पर महिला यात्री से टिकट के बदले पैसे मांगने की शिकायत मिलेगी उसका तत्काल उसका समाधान किया जाएगा. इसके अलावा बस में अगर सीट नहीं मिलती है तो भी यहीं से समाधान होगा. इसके अलावा जो भी इंक्वायरी होगी वह हेल्पलाइन से कर सकेंगे.

ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ये अधिकारी
14 अगस्त को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सहायक प्रबंधक वित्त नीरज श्रीवास्तव और सहायक प्रबंधक तकनीकी आरएन गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है. 15 अगस्त को सुबह छह बजे से दो बजे तक सहायक प्रबंधक मतीन अहमद और आरके जैन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

15 अगस्त को दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक सहायक प्रबंधक तारिक युसूफ और शैलेंद्र तिवारी की ड्यूटी लगी है. वहीं 15 अगस्त की रात 10 बजे से 16 अगस्त की सुबह छह बजे तक एआरएम एसडी शर्मा और एसपी शुक्ला की ड्यूटी पर रहेंगे.

Intro:राखी पर यात्रियों को न हो दिक्कत, दो दिन तक 24 घण्टे कमांड सेंटर में तैनात रहेंगे आठ अफसर

लखनऊ। रक्षाबंधन पर पर रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन निगम के एमडी ने 14 अगस्त की रात से 16 अगस्त की सुबह तक रात- दिन 8 अधिकारियों की कमांड सेंटर में हेल्पलाइन पर ड्यूटी लगा दी है। सफर में यात्रियों को किसी तरह की समस्या होती है तो उसका समाधान रोडवेज के यह सभी अधिकारी करेंगे, यह उनकी जिम्मेदारी है। किसी भी समस्या पर यात्री रोडवेज के टोटल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर कॉल कर सकते हैं।


Body:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर सभी बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। इस यात्रा में किसी तरह का खलल न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने आठ अधिकारियों की हेल्पलाइन में ड्यूटी लगा दी है। यह सभी अधिकारी रात दिन अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। किसी भी कंडक्टर पर महिला यात्री से टिकट के बदले पैसे मांगने की शिकायत मिलेगी तत्काल उसका समाधान करेंगे। इसके अलावा बस में अगर सीट नहीं मिलती है तो भी यहीं से समाधान होगा। इसके अलावा जो भी इंक्वायरी होगी वह हेल्पलाइन से कर सकेंगे।


Conclusion:14 अगस्त को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सहायक प्रबंधक वित्त नीरज श्रीवास्तव और सहायक प्रबंधक तकनीकी आरएन गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है। 15 अगस्त को सुबह छह बजे से दो बजे तक सहायक प्रबंधक मतीन अहमद और आरके जैन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 15 अगस्त को दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक सहायक प्रबंधक तारिक युसूफ और शैलेंद्र तिवारी की ड्यूटी लगी है। 15 अगस्त को ही रात 10 बजे से 16 अगस्त की सुबह छह बजे तक एआरएम एसडी शर्मा और एसपी शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है।

अखिल पांडेय, लखनऊ 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.