- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. प. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे. असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे. दो मई को मतगणना है. पूरा ब्योरा यहां देखें. - बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें एक दारोगा सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. - बोले पेट्रोलियम मंत्री, सर्दी की वजह से बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश में बढ़ते पेट्रोल और ईधन की कीमतों पर चुप्पी तोड़ी है. वाराणसी एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े हैं. ठंड कम होने के साथ ही इनके दामों में कमी आएगी. - पोर्नोग्राफी मामले को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची कोर्ट
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले की सुनवाई को लेकर आज एक बार फिर सीबीआई बांदा कोर्ट पहुंची है. यहां पर इस मामले में आज सुनवाई होनी है. सीबीआई आज मामले से जुड़े कई अन्य साक्ष्य कोर्ट में पेश कर सकती है. वहीं, इस मामले में सीबीआई ने 12 फरवरी को मामले से जुड़े एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. - सीतापुर में करीब 40 लोग फूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार, अस्पताल में भर्ती
सीतापुर में गुरुवार देर रात दावत ए वलीमा में शामिल हुए लोग दूषित भोजन करने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. 40 से 50 लोगों की तबीयत फूड प्वाइजनिंग के चलते बिगड़ गई हैं. उन सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. - शिक्षिका की ऐसी विदाई देख आपकी भी आंखे भर आएंगी
मऊ जिले के रहजनिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका तपस्या सिंह की विदाई समारोह में न सिर्फ छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक बल्कि अभिभावक भी भावुक हो गए. विदाई समारोह में बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी अपनी वेदना कविता और गीतों के माध्यम से प्रकट की. - यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार को लिखा पत्रः जेपीएस राठौर
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यमुना नदी को साफ-सुथरा बनाए रखने के प्रयास में लगा हुआ है. यमुना में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. इस मामले में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर ने ETV BHARAT से बातचीत की. - मास्क चेकिंग अभियान के वायरल मैसेज को यूपी पुलिस ने बताया फर्जी
सोशल मीडिया पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान का मैसेज तेजी से वायरल हुआ. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट को फर्जी बताया और कहा कि ऐसा कोई अभियान यूपी पुलिस द्वारा नहीं चलाया जा रहा है. - ईशानी को 22 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार, पीएम से मदद की गुहार
मेरठ (Meerut) की एक डेढ़ साल की बच्ची स्पाइनल मस्क्युलर अट्रॉफी (SMA) टाइप-2 की गंभीर बीमारी से ग्रसित है. एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए 22 करोड़ का टीका लगना है. इतना सुनते ही ईशानी के पूरे परिवार के पांव तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिवार पीएम मोदी (PM Modi) से मदद की गुहार लगा रहा है. - संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में धमकी: 'ये तो सिर्फ ट्रेलर! पूरा इंतजाम हो गया है
मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. संदिग्घ गाड़ी से चिट्ठी बरामद हुई है. संदिग्ध गाड़ी में बरामद चिट्ठी को जब खोला गया तो सबके होश उड़ गए. चिट्ठी में लिखा है कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - लखनऊ खबर
पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान...बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला...पेट्रोलियम मंत्री ने कहा- सर्दी की वजह से बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें...पढ़े अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज
- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. प. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे. असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे. दो मई को मतगणना है. पूरा ब्योरा यहां देखें. - बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें एक दारोगा सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. - बोले पेट्रोलियम मंत्री, सर्दी की वजह से बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश में बढ़ते पेट्रोल और ईधन की कीमतों पर चुप्पी तोड़ी है. वाराणसी एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े हैं. ठंड कम होने के साथ ही इनके दामों में कमी आएगी. - पोर्नोग्राफी मामले को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची कोर्ट
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले की सुनवाई को लेकर आज एक बार फिर सीबीआई बांदा कोर्ट पहुंची है. यहां पर इस मामले में आज सुनवाई होनी है. सीबीआई आज मामले से जुड़े कई अन्य साक्ष्य कोर्ट में पेश कर सकती है. वहीं, इस मामले में सीबीआई ने 12 फरवरी को मामले से जुड़े एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. - सीतापुर में करीब 40 लोग फूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार, अस्पताल में भर्ती
सीतापुर में गुरुवार देर रात दावत ए वलीमा में शामिल हुए लोग दूषित भोजन करने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. 40 से 50 लोगों की तबीयत फूड प्वाइजनिंग के चलते बिगड़ गई हैं. उन सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. - शिक्षिका की ऐसी विदाई देख आपकी भी आंखे भर आएंगी
मऊ जिले के रहजनिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका तपस्या सिंह की विदाई समारोह में न सिर्फ छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक बल्कि अभिभावक भी भावुक हो गए. विदाई समारोह में बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी अपनी वेदना कविता और गीतों के माध्यम से प्रकट की. - यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार को लिखा पत्रः जेपीएस राठौर
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यमुना नदी को साफ-सुथरा बनाए रखने के प्रयास में लगा हुआ है. यमुना में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. इस मामले में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर ने ETV BHARAT से बातचीत की. - मास्क चेकिंग अभियान के वायरल मैसेज को यूपी पुलिस ने बताया फर्जी
सोशल मीडिया पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान का मैसेज तेजी से वायरल हुआ. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट को फर्जी बताया और कहा कि ऐसा कोई अभियान यूपी पुलिस द्वारा नहीं चलाया जा रहा है. - ईशानी को 22 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार, पीएम से मदद की गुहार
मेरठ (Meerut) की एक डेढ़ साल की बच्ची स्पाइनल मस्क्युलर अट्रॉफी (SMA) टाइप-2 की गंभीर बीमारी से ग्रसित है. एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए 22 करोड़ का टीका लगना है. इतना सुनते ही ईशानी के पूरे परिवार के पांव तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिवार पीएम मोदी (PM Modi) से मदद की गुहार लगा रहा है. - संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में धमकी: 'ये तो सिर्फ ट्रेलर! पूरा इंतजाम हो गया है
मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. संदिग्घ गाड़ी से चिट्ठी बरामद हुई है. संदिग्ध गाड़ी में बरामद चिट्ठी को जब खोला गया तो सबके होश उड़ गए. चिट्ठी में लिखा है कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.