- मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड मारक को तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म केस में मिली जमानत
मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड एन मारक को अपने फार्महाउस में तीन साल की बच्ची से कथित दुष्कर्म मामले में जमानत मिली. - G20: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की अनौपचारिक मुलाकात
इंडोनेशिया के बाली में जारी 17वें जी20 शिखर सम्मेलन (G-20Summit) के इतर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से अनौपचारिक मुलाकात की. - मेरठ में सपा नेता के घर पर गन पॉइंट पर डकैती, 10 लाख की नकदी और जेवरात लेकर बदमाश फरार
मेरठ में मंगलवार की सुबह दिन निकलते ही सपा नेता के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाश गन पॉइंट पर 10 लाख की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. - श्रद्धा मर्डर केस: पिता को 'लव जिहाद' का शक, आफताब के लिए मांगी मौत की सजा
श्रद्धा के पिता, विकास वाकर ने कहा कि मुझे लव जिहाद कोण पर संदेह था. हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. - दो बेटियों संग पिता ने किया सुसाइड, एक पंखे पर बेटियां तो दूसरे पर लटका मिला पिता
जिले के शाहपुर के गीता वाटिका स्थित घोषिपुरवा में दो बेटियों संग पिता ने सुसाइड कर लिया. तीनों के शव मंगलवार सुबह कमरे में पंखे से लटके थे. एक पंखे पर पिता तो दूसरे पर दोनो बेटियों का शव थे. - आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी: UN रिपोर्ट
दुनिया की आबादी आज 8 अरब तक पहुंच जाएगी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत 2023 में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल जाएगा. - भारत के पहले निजी रॉकेट का आज होगा प्रक्षेपण
देश का पहला प्राइवेट स्पेस कंपनी का रॉकेट Vikram S आज, 15 नवंबर 2022 को लॉन्च होने जा रहा है. रॉकेट ISRO के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से उड़ान भरेगा और 3 पे-लोड के साथ पृथ्वी की सब-ऑर्बिटल कक्षा में छोटे सैटेलाइट्स को स्थापित करेगा. - गोंडा में अपना दल विधायक पल्लवी पटेल का दावा, मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में सपा की होगी जीत
अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक पल्लवी पटेल ने (Apna Dal MLA Pallavi Patel) गोंडा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी. - थाने के बाहर दहाड़ मारकर रोया इंस्पेक्टर, फिर उतारने लगा वर्दी?
प्रयागराज में बेबस होकर इंस्पेक्टर वर्दी उतारकर छात्रों के साथ धरने देने के लिए तैयार हो गया. थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे दो छात्रों को हटाने का इंस्पेक्टर ने बहुत प्रयास किया. - संभल में छात्राओं से छेड़खानी का मामला, चौकी प्रभारी सस्पेंड, सीओ पर भी एक्शन
संभल में छात्राओं से छेड़खानी के मामले में डीआईजी शलभ माथुर ने कार्रवाई करते हुए सीओ के पद से हटा दिया. साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया .
मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड मारक को तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म केस में मिली जमानत...पढ़ें खबरें - यूपी अपडेट न्यूज
मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड मारक को तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म केस में मिली जमानत...G20: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की अनौपचारिक मुलाकात...मेरठ में सपा नेता से गन पॉइंट पर 10 लाख की लूट...श्रद्धा मर्डर केस: पिता को 'लव जिहाद' का शक...दो बेटियों संग पिता ने किया सुसाइड...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
Etv Bharat
- मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड मारक को तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म केस में मिली जमानत
मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड एन मारक को अपने फार्महाउस में तीन साल की बच्ची से कथित दुष्कर्म मामले में जमानत मिली. - G20: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की अनौपचारिक मुलाकात
इंडोनेशिया के बाली में जारी 17वें जी20 शिखर सम्मेलन (G-20Summit) के इतर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से अनौपचारिक मुलाकात की. - मेरठ में सपा नेता के घर पर गन पॉइंट पर डकैती, 10 लाख की नकदी और जेवरात लेकर बदमाश फरार
मेरठ में मंगलवार की सुबह दिन निकलते ही सपा नेता के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाश गन पॉइंट पर 10 लाख की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. - श्रद्धा मर्डर केस: पिता को 'लव जिहाद' का शक, आफताब के लिए मांगी मौत की सजा
श्रद्धा के पिता, विकास वाकर ने कहा कि मुझे लव जिहाद कोण पर संदेह था. हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. - दो बेटियों संग पिता ने किया सुसाइड, एक पंखे पर बेटियां तो दूसरे पर लटका मिला पिता
जिले के शाहपुर के गीता वाटिका स्थित घोषिपुरवा में दो बेटियों संग पिता ने सुसाइड कर लिया. तीनों के शव मंगलवार सुबह कमरे में पंखे से लटके थे. एक पंखे पर पिता तो दूसरे पर दोनो बेटियों का शव थे. - आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी: UN रिपोर्ट
दुनिया की आबादी आज 8 अरब तक पहुंच जाएगी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत 2023 में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल जाएगा. - भारत के पहले निजी रॉकेट का आज होगा प्रक्षेपण
देश का पहला प्राइवेट स्पेस कंपनी का रॉकेट Vikram S आज, 15 नवंबर 2022 को लॉन्च होने जा रहा है. रॉकेट ISRO के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से उड़ान भरेगा और 3 पे-लोड के साथ पृथ्वी की सब-ऑर्बिटल कक्षा में छोटे सैटेलाइट्स को स्थापित करेगा. - गोंडा में अपना दल विधायक पल्लवी पटेल का दावा, मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में सपा की होगी जीत
अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक पल्लवी पटेल ने (Apna Dal MLA Pallavi Patel) गोंडा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी. - थाने के बाहर दहाड़ मारकर रोया इंस्पेक्टर, फिर उतारने लगा वर्दी?
प्रयागराज में बेबस होकर इंस्पेक्टर वर्दी उतारकर छात्रों के साथ धरने देने के लिए तैयार हो गया. थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे दो छात्रों को हटाने का इंस्पेक्टर ने बहुत प्रयास किया. - संभल में छात्राओं से छेड़खानी का मामला, चौकी प्रभारी सस्पेंड, सीओ पर भी एक्शन
संभल में छात्राओं से छेड़खानी के मामले में डीआईजी शलभ माथुर ने कार्रवाई करते हुए सीओ के पद से हटा दिया. साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया .
Last Updated : Nov 15, 2022, 1:27 PM IST