ETV Bharat / state

सागर खय्यामी क्रिकेट टूर्नामेंट: विश्वजीत मिश्रा का शतक, यूपी टिम्बर फाइनल में

राजधानी लखनऊ में खेले गए तृतीय सागर खय्यामी ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में कूहू स्पोर्ट्स को 100 रनों से हराकर यूपी टिम्बर क्लब की टीम फाइनल में पहुंच गई है. यूपी टिम्बर क्लब के बल्लेबाज विश्वजीत मिश्रा

यूपी टिम्बर क्लब के बल्लेबाज विश्वजीत मिश्रा
यूपी टिम्बर क्लब के बल्लेबाज विश्वजीत मिश्रा
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:34 PM IST

लखनऊ: विश्वजीत मिश्रा के तूफानी शतक (114) के बदलौत यूपी टिम्बर क्लब ने तृतीय सागर खय्यामी ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कूहू स्पोर्ट्स को 100 रन करारी शिकस्त देते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चौक स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कूहू स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन, गेंदबाज उनके भरोसे पर खरे नहीं उतरे.

कूहू स्पोर्ट्स को 100 रन से दी मात
यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए. पहले ओवर में कूहू स्पोर्ट्स के गेंदबाज आमिर ने चार रन के निजी स्कोर पर यूपी टिम्बर के सलामी बल्लेबाज शुभांग राज को चलता कर दिया. पहले ही ओवर में मिली इस कामयाबी के बाद फैंस कूहू स्पोर्ट्स की टीम से मैच में बड़े कमाल की उम्मीद कर रहे थे.

लेकिन, मैच के शुरुआती ओवर में लगे इस बड़े झटके बाद भी यूपी टिम्बर क्लब की टीम ने अपना धैर्य नहीं खोया. इसके बाद यूपी टिम्बर के बल्लेबाज विश्वजीत मिश्रा ने संभल कर खेलते हुए प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. विश्वजीत मिश्रा ने 93 गेंदों पर 114 रन की शादार शतकीय पारी खेली. इस दौरान विश्वजीत मिश्रा ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. कूहू स्पोर्ट्स के गेंदबाज सुरेंद्र ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर विश्वजीत मिश्रा को आउट किया.

विश्वजीत मिश्रा को छोड़कर यूपी टिम्बर का कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका. मोहित यादव और विपराज निगम ने 17-17 रन जोड़े. वहीं कूहू स्पोर्ट्स के गेंदबाज सुरेंद्र कुमार ने तीन विकेट लिए, जबकि आमिर हसन, दीपक और ओंकार को एक-एक विकेट मिला.


110 रन ही बना सकी कूहू स्पोर्ट्स

जीत के लिए 211 रनों के लक्ष्यों का पीछा करने उतरी कूहू स्पोर्ट्स की टीम 31.1 ओवर में सिर्फ 110 रन ही सिमट गई. टीम की ओर से अरविंद राजपूत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए (64 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का). इसके अलावा यशोवर्द्धन ने 19 और बंटी बिंद 14 बनाए.

यूपी टिम्बर से आतिफ साजिद ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 5 रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके अलावा हसन अख्तर को दो जबकि जमशेद आलम, शाहबाज खान, प्रिंस मौर्या, विपराज निगम को एक-एक विकेट मिले.

लखनऊ: विश्वजीत मिश्रा के तूफानी शतक (114) के बदलौत यूपी टिम्बर क्लब ने तृतीय सागर खय्यामी ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कूहू स्पोर्ट्स को 100 रन करारी शिकस्त देते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चौक स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कूहू स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन, गेंदबाज उनके भरोसे पर खरे नहीं उतरे.

कूहू स्पोर्ट्स को 100 रन से दी मात
यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए. पहले ओवर में कूहू स्पोर्ट्स के गेंदबाज आमिर ने चार रन के निजी स्कोर पर यूपी टिम्बर के सलामी बल्लेबाज शुभांग राज को चलता कर दिया. पहले ही ओवर में मिली इस कामयाबी के बाद फैंस कूहू स्पोर्ट्स की टीम से मैच में बड़े कमाल की उम्मीद कर रहे थे.

लेकिन, मैच के शुरुआती ओवर में लगे इस बड़े झटके बाद भी यूपी टिम्बर क्लब की टीम ने अपना धैर्य नहीं खोया. इसके बाद यूपी टिम्बर के बल्लेबाज विश्वजीत मिश्रा ने संभल कर खेलते हुए प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. विश्वजीत मिश्रा ने 93 गेंदों पर 114 रन की शादार शतकीय पारी खेली. इस दौरान विश्वजीत मिश्रा ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. कूहू स्पोर्ट्स के गेंदबाज सुरेंद्र ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर विश्वजीत मिश्रा को आउट किया.

विश्वजीत मिश्रा को छोड़कर यूपी टिम्बर का कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका. मोहित यादव और विपराज निगम ने 17-17 रन जोड़े. वहीं कूहू स्पोर्ट्स के गेंदबाज सुरेंद्र कुमार ने तीन विकेट लिए, जबकि आमिर हसन, दीपक और ओंकार को एक-एक विकेट मिला.


110 रन ही बना सकी कूहू स्पोर्ट्स

जीत के लिए 211 रनों के लक्ष्यों का पीछा करने उतरी कूहू स्पोर्ट्स की टीम 31.1 ओवर में सिर्फ 110 रन ही सिमट गई. टीम की ओर से अरविंद राजपूत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए (64 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का). इसके अलावा यशोवर्द्धन ने 19 और बंटी बिंद 14 बनाए.

यूपी टिम्बर से आतिफ साजिद ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 5 रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके अलावा हसन अख्तर को दो जबकि जमशेद आलम, शाहबाज खान, प्रिंस मौर्या, विपराज निगम को एक-एक विकेट मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.