लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी सहित हर राज्य की सरकारें लोगों से अपील कर रही हैं कि वह अपने-अपने घरों में ही रहें. बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के भी कई सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है.
-
आगामी शब-ए-बारात के मद्देनजर U.P.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने धर्मस्थलों, कब्रिस्तानों के ट्रस्टियों,प्रबंध समितियों को लोगों को परिसर में प्रवेश न करने,अपने घर पर प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया:SMशोएब,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,U.P.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आगामी शब-ए-बारात के मद्देनजर U.P.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने धर्मस्थलों, कब्रिस्तानों के ट्रस्टियों,प्रबंध समितियों को लोगों को परिसर में प्रवेश न करने,अपने घर पर प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया:SMशोएब,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,U.P.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020आगामी शब-ए-बारात के मद्देनजर U.P.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने धर्मस्थलों, कब्रिस्तानों के ट्रस्टियों,प्रबंध समितियों को लोगों को परिसर में प्रवेश न करने,अपने घर पर प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया:SMशोएब,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,U.P.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020
कोरोना को देखते हुए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएम शोएब ने आगामी मुस्लिम त्योहार शब-ए-बारात को देखते हुए धर्मस्थलों, कब्रिस्तानों के ट्रस्टियों, प्रबंध समितियों को लोगों को परिसर में प्रवेश न करने और अपने घर पर नमाज अदा करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने भी मुस्लिम समाज से अपील की है सभी लोग घर में ही रहें.