लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय कोयला तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने कोयला तस्कर गैंग के सरगना सहित 15 अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर गैंग सोनभद्र, छत्तीसगढ़ व झारखंड की कोयला खदानों के आस-पास कोयला डिपो बनाकर कालाबाजारी करते थे.
गिरफ्तार किए गए तस्करों में 2 तस्कर झारखंड के गढ़वा जिले से, एक वाराणसी से, 7 मिर्जापुर से, 3 सोनभद्र से व 2 गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. यूपी एसटीएफ ने तस्करी गैंग से 15 ट्रक व 6 ट्रैक्टर प लोड कोयला बरामद किया है. जिसका बजन लगभग 5,000 कुंतल है. पकड़े गए तस्करों में गैंग सरगना धनंजय सिंह, विकास कुमार सिंह, निखिल सिंह, वकील यादव, हिमांशु कुमार यादव, पंकज यादव, वीरेन्द्र सिंह सहित 15 तस्कर शामिल हैं.
तस्करों के पास से अवैध कोयला, 17 मोबाइल, 1 कार व 1 लाख 7 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान तस्करों ने एसटीएफ को बताया कि सोनभद्र, छत्तीसगढ व झारखण्ड में कई कोयले की खदानें स्थित हैं. इन कोयलों की खदानों से वह कोयला की खरीद-फोरोख्त करते थे. अमिल वन राजमिलन सिंगरौली में कोयला तस्कर धनंजय सिंह ने अपना कोल डिपो वैष्णो इण्टरप्राईजेज के नाम से खोल रखा है.
इसे पढ़ें- राहुल गांधी ने KCR पर मढ़ा करप्शन का आरोप, टीआरएस से चुनावी गठबंधन को किया खारिज