लखनऊ: स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की टीम ने अवध बस स्टेशन के पास से मादक पदार्थों एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि, तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ लाकर सहारनपुर और सीतापुर जनपदों में पहुंचा रहा है. इस सूचना के आधार पर सोमवार को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अवध बस स्टेशन से अब्दुल लतीफ खान नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 3 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख बताई गई है.
अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ की स्पेशल टास्क फोर्स को बीते कुछ दिनों से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी. सोमवार को इस सूचना के आधार पर अवध बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े तस्कर का नाम अब्दुल लतीफ खान है. जिसके पास से 3 किलो चरस, 11 सौ 80 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. बीते 1 साल से वह नेपाल से चरस लाकर आस-पास के जनपदों में बेचता था. वह रोडवेज से सिद्धार्थनगर के सोहतरगढ़ जाता था और वहीं से सुनुवा नेपाल बॉर्डर पार कर नेपाल से नशीले पदार्थ की खेप ले आता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि, वह तौलेहवा निवासी खड़का सिंह से चरस लाकर बेचता था. पकड़े गए अभियुक्त पर थाना विभूति खंड में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.