लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने तीन शातिर लोगों को धर दबोचा है, वहीं इन लोगों के पास से करीब 16 एटीएम कार्ड समेत 21 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. ये लोग विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे.
- ये गिरोह विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था.
- ये शातिर गिरोह लाखों रुपये अपने एकाउंट में जमा करा लेता था.
- एजेंट के जरिए इस रकम को बिट कॉइन वॉलेट में जमा कराया जाता था.
- शातिर ठगों को लखनऊ के चिनहट से पकड़ा गया है, तीनों बिहार के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: एक लाख का इनामी बदमाश सचिन पांडेय पुलिस मुठभेड़ में ढेर
- गिरफ्तार किए गए लोग कारोबार को बढ़ाने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे.
- इन तीनों के पास से यूपी एसटीएफ ने 16 एटीएम कार्ड और 21 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.
- सिर्फ 4 महीने में ठगी के जरिए इन लोगों ने अपने एकाउंट में 40 लाख रुपये जमा करा लिए थे.
यूपी एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि इस गिरोह के तीन शातिर लोगों राकेश, बिट्टू यादव और प्रदीप देव को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों को लखनऊ के चिनहट से पकड़ा गया है, जो कि बिहार के रहने वाले हैं और काफी शिक्षित हैं.