लखनऊ: यूपीटीईटी के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए पेपर लीक के मुख्य सरगना, ब्रोकर, कॉलेज प्रबंधक समेत 7 अभियुक्तों को प्रयागराज जिले से गिरफ्तार किया है. प्रयागराज के साथ-साथ एसटीएफ की टीम ने गाजीपुर में भी सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज से जिन आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम विनोद, अमित, चंद्रमा, उमेश, अश्वनी व राजेंद्र हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 118 मोबाइल फोन, 220 एक्टिवेट सिम, एक ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस, एक इनोवा क्रिस्टा कार, एक मांजा कार, दो मोटरसाइकिल समेत 4,11,000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
यूपीटीईटी परीक्षा के दौरान जनपद गाजीपुर बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज के प्राचार्य पारस सिंह, चंद्रहास कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा और लिपिक सियाराम यादव को गिरफ्तार किया गया है. पेपर आउट करने का प्रयास करते हुए एसटीएफ ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों द्वारा प्रश्न पत्रों को मोबाइल में स्कैन कर व उनके उत्तर उपलब्ध कराने के बदले अभ्यर्थियों से डेढ़ लाख रुपये लेने की योजना थी. गिरफ्तार आरोपी अजीत के मोबाइल में टीईटी प्रश्न पत्र के सेट 50 पेपर रिकवर किए गए हैं, साथ ही कुछ पत्रों की प्रिंटिंग भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- लखनऊः शिवपाल की मौजूदगी में शव को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे साथी वकील, 50 लाख मुआवजे की मांग
टीईटी पेपर लीक करने के प्रयास को लेकर 12 गिरफ्तारियां की गई है. जिनमें से 7 गिरफ्तारियां प्रयागराज व 5 गिरफ्तारियां गाजीपुर से की गई हैं. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है.
-प्रवीण कुमार, एडीजी एलओ