लखनऊ: यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके 50 हजार का इनामी बदमाश लोकेंद्र उर्फ लोकी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. लोकेंद्र भाजपा विधायक मंजू शिवाच के रिश्तेदार सतेंद्र सिंह की हत्या के मामलें में फरार चल रहा था. एसटीएफ ने उसे हापुड़ रोड गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ के मुताबिक, लोकेंद्र चर्चित उधम सिंह गैंग का सदस्य है. 29 साल के लोकेंद्र ने फरवरी 2019 में बीजेपी विधायक मंजू सिवाच के रिश्तेदार सत्येंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. इस मामले में उसके भाई और पिता को गिरफ्तार किया गया था. तब से ये फरार चल रहा था.
साल 2017 में लोकेंद्र ने अपने भाई नवनीत के साथ मिलकर मैनपुरी के करहल क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या कर जरायम की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन इस हत्या के मामले में पुलिस एनकाउंटर में भाई नवनीत की मौत के बाद लोकेंद्र पूरी तरह से अपराध को दुनिया में सक्रिय हो गया था. इसके बाद वह कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इसे भी पढे़ं- आगरा में पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागा 50 हजार का इनामी मुकेश ठाकुर मुठभेड़ में ढेर