ETV Bharat / state

अवैध शराब की तस्करी करने वाले D-45 गिरोह के सरगना कमलेश यादव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:37 PM IST

यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह डी-45 के सरगना कमलेश यादव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

etv bharat
D-45 गिरोह का सरगना कमलेश यादव गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह डी-45 के सरगना कमलेश यादव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. वहीं कमलेश के ऊपर बलिया पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उसे लखनऊ के एक गांव में दबोच लिया.

एसटीएफ के मुताबिक पिछले कई दिनों से तस्करी के संबंध में सूचना मिल रही थी. एसटीएफ को जानकारी मिली कि पूर्वांचल में अवैध शराब के तस्कर चुनाव को देखते हुए एक बार फिर एक्टिव हो रहे हैं. इसको लेकर एसटीएफ की कई टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

इस दौरान एसटीएफ मुख्यालय में तैनात डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना व 25 हजार रुपये का इनामी तस्कर कमलेश यादव लखनऊ में ठिकाना बना कर रह रहा है. बताया गया कि तस्कर कमलेश यादव लखनऊ के सरसवां गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मौजूद हैं. एसटीएफ ने सूचना मिलते ही दबिश डालकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आबकारी विभाग ने गिफ्ट के पैकेट में पकड़ी विदेशी शराब, जानें क्या है मामला

एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार हुए डी-45 गिरोह के सरगना कमलेश के ऊपर बलिया जिले के अलग-अलग थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं. कमलेश यादव अवैध रूप से शराब तैयार कर सरकारी होल मार्का लगाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई करता था. इसके चलते लंबे समय से कमलेश यादव की तलाश कर रही बलिया पुलिस ने उसके ऊपर इनाम घोषित किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह डी-45 के सरगना कमलेश यादव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. वहीं कमलेश के ऊपर बलिया पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उसे लखनऊ के एक गांव में दबोच लिया.

एसटीएफ के मुताबिक पिछले कई दिनों से तस्करी के संबंध में सूचना मिल रही थी. एसटीएफ को जानकारी मिली कि पूर्वांचल में अवैध शराब के तस्कर चुनाव को देखते हुए एक बार फिर एक्टिव हो रहे हैं. इसको लेकर एसटीएफ की कई टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

इस दौरान एसटीएफ मुख्यालय में तैनात डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना व 25 हजार रुपये का इनामी तस्कर कमलेश यादव लखनऊ में ठिकाना बना कर रह रहा है. बताया गया कि तस्कर कमलेश यादव लखनऊ के सरसवां गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मौजूद हैं. एसटीएफ ने सूचना मिलते ही दबिश डालकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आबकारी विभाग ने गिफ्ट के पैकेट में पकड़ी विदेशी शराब, जानें क्या है मामला

एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार हुए डी-45 गिरोह के सरगना कमलेश के ऊपर बलिया जिले के अलग-अलग थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं. कमलेश यादव अवैध रूप से शराब तैयार कर सरकारी होल मार्का लगाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई करता था. इसके चलते लंबे समय से कमलेश यादव की तलाश कर रही बलिया पुलिस ने उसके ऊपर इनाम घोषित किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.