लखनऊ : यूपी एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार देर रात एसटीएफ की नोएडा यूनिट की बावरिया गैंग के सदस्य सूरज के साथ मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में सूरज ने अपने बचाव के लिए कई राउंड फायर किए थे. सूरज को घायल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित था.
मंगलवार रात नोएडा एसटीएफ को मुखबिर से सूरज के बारे में सूचना मिली थी. सूरज घुमंतू बावरिया गिरोह का सदस्य था. उसने साल 2017 में जनपद गोंडा में लूट की एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया था. इसमें उसने बैंक के गार्ड को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. साथ ही 50 लाख रुपये लूट लिए थे. लूट की इस घटना में उसके सहयोगी बिजवा, समय सिंह और अन्य लोग शामिल थे.