लखनऊ: उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी की कॉपी सचिवालय के प्रवेश द्वार से लेकर जगह-जगह चिपकाई गई है. कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें, इन सबकी जानकारी दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन की ओर से पूर्ण एडवाइजरी जारी करने के साथ ही कर्मचारियों को बचाव के तौर तरीके भी बताए जा रहे हैं. विभिन्न सरकारी विभागों के अध्यक्षों और अनुभाग अधिकारियों को कोरोना से बचाव के तौर-तरीकों को लागू करने के लिए जिम्मेदार भी बनाया गया. अधिकारियों से कहा गया है कि वह कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के तरीके बताएं और उन्हें उसे लागू करने के लिए प्रेरित करें.
उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के सचिव ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि कोरोना एडवाइजरी के तहत कर्मचारियों को काम करने के दौरान उन तरीकों को अपनाने के लिए जोर दिया जा रहा है, जिससे कि वह कोरोना से अपना बचाव कर सकें. कर्मचारियों से कहा गया है कि वह एक स्थान पर इकट्ठा होकर काम न करें. यहां तक कि लंच के समय भी अकेले-अकेले भोजन करें, ताकि संक्रमण की संभावना कम से कम रहे. कर्मचारियों को घर से सचिवालय आने-जाने के दौरान भी बचाव के उपाय अपनाने के लिए सतर्क किया जा रहा है.