ETV Bharat / state

यूपी माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को लिखा पत्र - lucknow khabar

यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ लखनऊ ने कर्मचारी संबंधी समस्याओं का निराकरण किये जाने के संबंध में आज गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को पत्र लिखा.

यूपी माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को लिखा पत्र
यूपी माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊः संघ के जिला मंत्री अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि कर्मचारी की कई समस्याएं हैं. जिसके चलते संगठन ने पूर्व में भी पत्रों के माध्यम से संज्ञानित करने का प्रयत्न किया जा चुका है. लेकिन समस्याएं अभी लंबित हैं. जिसके चलते आज गुरुवार को फिर से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा और उन्होंने पत्रों के माध्यम से अपनी मांगे रखी.

20 अप्रैल तक एसीपी आदेश जारी हो

उनका कहना है कि कर्मचारियों की एसीपी आदेश 1 फरवरी 2021 तक निर्गत किये जाने का अनुरोध जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम एवं दितीय लखनऊ से किया गया था. जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कार्यालय से आदेशों को 10 फरवरी 2021 को निर्गम कर दिया गया था. लेकिन बालक शाखा से संबंधित कर्मचारियों के आदेश अभी तक निर्गत नहीं हो सके. जिसके चलते कर्मचारियों का भुगतान सालों तक लंबित रहा है. जिसके चलते पत्र के माध्यम से आज गुरुवार को उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2021 तक अपेक्षित एसीपी आदेश निर्गत करने का कष्ट करें.
वहीं उनकी दूसरी मांग थी कि कर्मचारियों के एसीपी मामलों के अतिरिक्त मृतक आश्रितों की नियुक्ति के प्रकरण भी काफी समय से कार्यालय द्वारा लंबित हैं. नेशनल इंटर कॉलेज और जय नारायण इंटर कॉलेज के आश्रितों के प्रकरण आपकी जानकारी में हैं. कृपया मृतक आश्रितों के नियुक्ति पत्र भी इसी महीने में निर्गत करने का कार्य किया जाये.

रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिपिक का भी वेतन जारी किया जाए

वहीं रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिपिक राजेश श्रीवास्तव का वेतन भी काफी लंबे समय से नहीं मिला है. पिछले छह महीने की लंबित वेतन देयक को विद्यालय से मंगवा कर पारित कराने का कष्ट करें. उन्होंने बताया कि संघ को आपसे अपेक्षा है कि विद्यालय का मार्च 2021 का वेतन राजेश श्रीवास्तव का वेतन सम्मिलित करते हुए पारित किया जाए. इसके साथ ही वांछित कार्रवाई हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य को शीघ्र निर्देशित करने का कष्ट करें.

कार्यालय स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए

वहीं उन्होंने बताया कि आपके कार्यालय स्तर पर कई कर्मचारियों की एसीपी, पदोन्नति, पुननिर्धारण इत्यादि से संबंधित अवशेष देयक महीना मार्च 2021 और उसके पूर्व से पारित अनुमन्यता हेतु लंबित हैं. उन पर भी 31 मार्च 2021 से पूर्व भी अनुमान्यता एवं बजट इत्यादि की कार्रवाई करते हुए भुगतान कर दिया जाना चाहिए था. लेकिन उन्हें आपके कार्यालय कर्मचारियों द्वारा ये कहते हुए रोक कर रखा गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई भी प्रकरण अनुमान्यता हेतु अप्रैल से पूर्ण भेजने के निर्देश दिए गए हैं. अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया उक्त लंबित देय को अनुमान्यता हेतु तत्काल प्रेषित करने का कष्ट करें. इसके साथ ही अनुमान्यता प्राप्त होते ही भुगतान करने का कष्ट करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते कुप्रभाव एवं निर्धारित प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए उचित नहीं होगा कि संगठन का प्रतिनिधि मंडल समस्याओं के निराकरण के संबंध में बार-बार आप के कार्यालय में आपके समक्ष समस्याएं रखने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित हों. प्रस्तुत समस्याओं का पत्र आपको ई-मेल द्वारा प्रेषित किया जा रहा है, जल्द ही समस्याओं का निराकरण कराने का कष्ट करें.

लखनऊः संघ के जिला मंत्री अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि कर्मचारी की कई समस्याएं हैं. जिसके चलते संगठन ने पूर्व में भी पत्रों के माध्यम से संज्ञानित करने का प्रयत्न किया जा चुका है. लेकिन समस्याएं अभी लंबित हैं. जिसके चलते आज गुरुवार को फिर से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा और उन्होंने पत्रों के माध्यम से अपनी मांगे रखी.

20 अप्रैल तक एसीपी आदेश जारी हो

उनका कहना है कि कर्मचारियों की एसीपी आदेश 1 फरवरी 2021 तक निर्गत किये जाने का अनुरोध जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम एवं दितीय लखनऊ से किया गया था. जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कार्यालय से आदेशों को 10 फरवरी 2021 को निर्गम कर दिया गया था. लेकिन बालक शाखा से संबंधित कर्मचारियों के आदेश अभी तक निर्गत नहीं हो सके. जिसके चलते कर्मचारियों का भुगतान सालों तक लंबित रहा है. जिसके चलते पत्र के माध्यम से आज गुरुवार को उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2021 तक अपेक्षित एसीपी आदेश निर्गत करने का कष्ट करें.
वहीं उनकी दूसरी मांग थी कि कर्मचारियों के एसीपी मामलों के अतिरिक्त मृतक आश्रितों की नियुक्ति के प्रकरण भी काफी समय से कार्यालय द्वारा लंबित हैं. नेशनल इंटर कॉलेज और जय नारायण इंटर कॉलेज के आश्रितों के प्रकरण आपकी जानकारी में हैं. कृपया मृतक आश्रितों के नियुक्ति पत्र भी इसी महीने में निर्गत करने का कार्य किया जाये.

रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिपिक का भी वेतन जारी किया जाए

वहीं रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिपिक राजेश श्रीवास्तव का वेतन भी काफी लंबे समय से नहीं मिला है. पिछले छह महीने की लंबित वेतन देयक को विद्यालय से मंगवा कर पारित कराने का कष्ट करें. उन्होंने बताया कि संघ को आपसे अपेक्षा है कि विद्यालय का मार्च 2021 का वेतन राजेश श्रीवास्तव का वेतन सम्मिलित करते हुए पारित किया जाए. इसके साथ ही वांछित कार्रवाई हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य को शीघ्र निर्देशित करने का कष्ट करें.

कार्यालय स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए

वहीं उन्होंने बताया कि आपके कार्यालय स्तर पर कई कर्मचारियों की एसीपी, पदोन्नति, पुननिर्धारण इत्यादि से संबंधित अवशेष देयक महीना मार्च 2021 और उसके पूर्व से पारित अनुमन्यता हेतु लंबित हैं. उन पर भी 31 मार्च 2021 से पूर्व भी अनुमान्यता एवं बजट इत्यादि की कार्रवाई करते हुए भुगतान कर दिया जाना चाहिए था. लेकिन उन्हें आपके कार्यालय कर्मचारियों द्वारा ये कहते हुए रोक कर रखा गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई भी प्रकरण अनुमान्यता हेतु अप्रैल से पूर्ण भेजने के निर्देश दिए गए हैं. अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया उक्त लंबित देय को अनुमान्यता हेतु तत्काल प्रेषित करने का कष्ट करें. इसके साथ ही अनुमान्यता प्राप्त होते ही भुगतान करने का कष्ट करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते कुप्रभाव एवं निर्धारित प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए उचित नहीं होगा कि संगठन का प्रतिनिधि मंडल समस्याओं के निराकरण के संबंध में बार-बार आप के कार्यालय में आपके समक्ष समस्याएं रखने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित हों. प्रस्तुत समस्याओं का पत्र आपको ई-मेल द्वारा प्रेषित किया जा रहा है, जल्द ही समस्याओं का निराकरण कराने का कष्ट करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.