ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : UP को DELHI से मिले 2.75 लाख करोड़ के INVEST प्रस्ताव, कई MOU हुए - यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए निवेश (Global Investors Summit 2023) आकर्षित करने के मामले में शुक्रवार का दिन खास रहा. राजधानी में आयोजित दिल्ली रोड शो में करीब ₹2.75 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

ो
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:51 AM IST

लखनऊ : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत यूपी को दिल्ली से करीब ₹2.75 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ा निवेश इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में आया है, जहां यूके की कॉसिस ग्रुप ने ₹1.25 लाख करोड़ का निवेश करने के लिए एमओयू किया है. ब्रिटेन की यह कंपनी उत्तर प्रदेश में ईवी टेक पार्क और ईवी का निर्माण करेगी. इस अकेले एक प्रोजेक्ट से करीब 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है.

ग्राफिक
ग्राफिक

इसी तरह, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इकाई लगाने के लिए आरईसी लिमिटेड ने ₹65,350 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए प्रस्ताव दिए हैं, वहीं यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में बायोटेक पार्क और 300 बेड के हॉस्पिटल निर्माण में करीब ₹500 करोड़ का निवेश करेगा, जबकि यशोदा मेडिसिटी द्वारा गाजियाबाद में ₹800 करोड़ के निवेश से 1200 बेड की क्षमता वाला नया हाईटेक अस्पताल के स्थापना पर भी औपचारिक सहमति बनी है. इसके अलावा, एनटीपीसी लिमिटेड, आनंदा डेयरी, जेबीएम ग्रुप आदि के साथ भी बड़े निवेश समझौतों की राह साफ हुई. निवेश समझौतों से प्रत्यक्ष रोजगार के करीब एक लाख नए मौके सृजित होंगे.


दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 वर्षों में यूपी की तस्वीर बदल दी है. यूपी में चौतरफा विकास हो रहा है. औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने योगी सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

अमिताभ कांत ने कहा कि "पिछले आठ सालों में विभिन्न क्षेत्रों में सबसे अधिक सुधार यूपी में हुए हैं. भारत दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यूपी इसमें हर कदम पर साथ चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि यूपी भारत के विकास का वाहक बनेगा. जी-20 सरीखे महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए पूरी दुनिया नए यूपी से परिचित होगी.


एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह की जगह कार्यक्रम में पहुंचीं महिला अधिकारी ने कहा कि "हमारी कंपनी और हमारे अध्यक्ष का मानना है कि यूपी के साथ रिश्ता काफी पुराना है. एनटीपीसी भविष्य में भी यूपी में निवेश करती रहेगी. अब तक यूपी में हम 5200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. आज इस रोड शो के दौरान 42 हजार करोड़ रुपये के चार एमओयू साइन हुए हैं, इसके अलावा यूपी में 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं." जैक्सन ग्रुप के चेयरमैन समीर गुप्ता ने कहा कि "यूपी निवेश के लिए हर लिहाज से मुफीद है. सरकार पूरा सहयोग कर रही है. यूपी खुद बहुत बड़ा मार्केट है, जो यहां निवेश करेगा वह भारत के विकास के पहिए को तेज घुमाने में अपना योगदान देगा.

यह भी पढ़ें : Prisoner Absconding In Lucknow : पेशी पर आया बंदी सिपाही को धक्का देकर फ़रार

लखनऊ : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत यूपी को दिल्ली से करीब ₹2.75 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ा निवेश इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में आया है, जहां यूके की कॉसिस ग्रुप ने ₹1.25 लाख करोड़ का निवेश करने के लिए एमओयू किया है. ब्रिटेन की यह कंपनी उत्तर प्रदेश में ईवी टेक पार्क और ईवी का निर्माण करेगी. इस अकेले एक प्रोजेक्ट से करीब 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है.

ग्राफिक
ग्राफिक

इसी तरह, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इकाई लगाने के लिए आरईसी लिमिटेड ने ₹65,350 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए प्रस्ताव दिए हैं, वहीं यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में बायोटेक पार्क और 300 बेड के हॉस्पिटल निर्माण में करीब ₹500 करोड़ का निवेश करेगा, जबकि यशोदा मेडिसिटी द्वारा गाजियाबाद में ₹800 करोड़ के निवेश से 1200 बेड की क्षमता वाला नया हाईटेक अस्पताल के स्थापना पर भी औपचारिक सहमति बनी है. इसके अलावा, एनटीपीसी लिमिटेड, आनंदा डेयरी, जेबीएम ग्रुप आदि के साथ भी बड़े निवेश समझौतों की राह साफ हुई. निवेश समझौतों से प्रत्यक्ष रोजगार के करीब एक लाख नए मौके सृजित होंगे.


दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 वर्षों में यूपी की तस्वीर बदल दी है. यूपी में चौतरफा विकास हो रहा है. औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने योगी सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

अमिताभ कांत ने कहा कि "पिछले आठ सालों में विभिन्न क्षेत्रों में सबसे अधिक सुधार यूपी में हुए हैं. भारत दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यूपी इसमें हर कदम पर साथ चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि यूपी भारत के विकास का वाहक बनेगा. जी-20 सरीखे महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए पूरी दुनिया नए यूपी से परिचित होगी.


एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह की जगह कार्यक्रम में पहुंचीं महिला अधिकारी ने कहा कि "हमारी कंपनी और हमारे अध्यक्ष का मानना है कि यूपी के साथ रिश्ता काफी पुराना है. एनटीपीसी भविष्य में भी यूपी में निवेश करती रहेगी. अब तक यूपी में हम 5200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. आज इस रोड शो के दौरान 42 हजार करोड़ रुपये के चार एमओयू साइन हुए हैं, इसके अलावा यूपी में 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं." जैक्सन ग्रुप के चेयरमैन समीर गुप्ता ने कहा कि "यूपी निवेश के लिए हर लिहाज से मुफीद है. सरकार पूरा सहयोग कर रही है. यूपी खुद बहुत बड़ा मार्केट है, जो यहां निवेश करेगा वह भारत के विकास के पहिए को तेज घुमाने में अपना योगदान देगा.

यह भी पढ़ें : Prisoner Absconding In Lucknow : पेशी पर आया बंदी सिपाही को धक्का देकर फ़रार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.