लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को गांधी जयंती 2023 पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलो में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही 10 जिलो में भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में अमूमन मानसूनी सीजन पहली जून से लेकर 30 सितम्बर तक माना जाता है. इसके हिसाब से उत्तर प्रदेश से मानसूनी सीजन समाप्त हो चला है. अब तक अगर बारिश के आकड़ों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में पहली जून से लेकर 30 सितम्बर तक बारिश 746.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 620.9 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से 17 प्रतिशत कम है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज्यादा हुई बारिशः पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली जून से लेकर 30 सितम्बर तक बारिश 799.2 के सापेक्ष 569.5 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से 29 फीसदी कम है. जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश 672 मिलीमीटर के सापेक्ष 693.9 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है.
कम बारिश वाले जिलेः पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहुत कम बारिश वाले जिले चन्दौली में 71 प्रतिशत, कौशाम्बी में 62 प्रतिशत, कुशीनगर में 62 प्रतिशत, मऊ में 64 प्रतिशत तथा मिर्जापुर में 62 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अम्बेडकर नगर में 33, अमेठी 30, आजमगढ 51, बलिया 29, बस्ती में 40, देवरिया में 45, फतेहपुर 34, गाजीपुर 40, गोण्डा 26 कानपुर देहात में 36, महाराजगंज में 35, प्रतापगढ 40, प्रयागराज 44, रायबरेली 27, सन्तकबीर नगर 43, श्रावस्ती 30, सिद्धार्थनगर 29, हरदोई 20, सीतापुर 27, सोनभद्र 28, सुल्तानपुर 31, उन्नाव 44, वाराणसी 23 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमरोहा 26, औरैया 24, बागपत 20, बुलंदशहर में 21, गौतमबुद्ध नगर 54, गाजियाबाद 58, हापुड़ 44, मथुरा 24, पीलीभीत में 59, शामली में 59 प्रतिशत कम बारिश हुई.
इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावनाः बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना. कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
लखनऊ में नमी के साथ रही उमसः राजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान साफ रहा. मौसम में नमी होने तथा धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी रही. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिशः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलो की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
फिर से यूपी में सक्रिय हुआ मानसूनः मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की संभावना है. आने वाले तीन दिन चक्रिय परिसंचरण के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और कई जिलो में हल्की बारिश होगी.