लखनऊ: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों मदद करने की पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पेशकश की है. एसोशिएसन के सदस्य लॉकडाउन के नियमों का पालन कर मजदूरों को जरूरी सामान दिया है.
एक हजार मजदूर भेजे गए घर
लखनऊ में रविवार को फैजाबाद रोड पर एक हजार मजदूरों को सैनिटाइजर, मास्क, खाने की सामग्री सहित तमाम चीजें दी गयीं और उनको घरों के लिए रवाना किया गया. एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन ने रोडवेज बसों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को सभी आवश्यक वस्तुएं दी हैं. इस दौरान कुछ मजदूर नंगे पैर आए हुए थे, उन्हें चप्पलें दी गयीं.
अधिकारियों ने शुरू किया अभियान
प्रवासी मजदूरों की मदद करने का यह अभियान उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी राम, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर, अतिरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, मध्यांचल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, संगठन सचिव प्रेम चंद्र, अजय कुमार कनौजिया, आनंद कुमार कनौजिया, अवनीश कुमार और आरके राव ने शुरू किया है.