लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बिजली की उपलब्धता होते हुए भी आम उपभोक्ताओं को ब्रेकडाउन व ओवरलोडिंग के चलते तय शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही. बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं. बिजली की भारी मांग के चलते पाॅवर काॅरपोरेशन का सिस्टम जवाब दे रहा है.
गर्मी में पीक ऑवर्स में डायवर्सिटी फैक्टर जब 1 अनुपात 1 होता है उस दौरान उपभोक्ता अपना अधिकतम भार का प्रयोग करता है. सिस्टम पर 17 से 20 प्रतिशत बिजली चोरी का भार भी एकाएक आ जाता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को जहां बडे़ पैमाने पर लो वोल्टेज का खामियाजा भुगतना पड़ता है. वहीं पाॅवर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन व बिजली कंपनियों का सिस्टम कांपने लगता है. ऐसे में प्रदेश की बिजली कंपनियों को युद्ध स्तर पर अपने सिस्टम को अपग्रेड करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: लाखों लखपति दीदी से पीएम मोदी को धन्यवाद की चिट्ठी लिखाएगी भाजपा