ETV Bharat / state

खाकी वर्दी वालों ने नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा तो कटेगा चालान, हेलमेट-सीटबेल्ट के लिए भी खास नियम - यूपी पुलिस

अक्सर देखने में आता है कि पुलिसकर्मी हेलमेट और सीटबेल्ट के बिना ही गाड़ी चलाते हैं. लेकिन, अब ऐसा होने पर उनके साथी ही उन पर कार्रवाई करेंगे. नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा मिला तो भी उनका चालान किया जाएगा. लखनऊ पुलिस ने इसको लेकर नया आदेश जारी किया है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अक्सर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते दिख जाते हैं. यही नहीं नंबर प्लेट पर पुलिस भी लिखकर चलते हैं. लेकिन, अब ऐसा मिलने पर उनका चालान किया जाएगा. लखनऊ पुलिस का मानना है कि यूपी पुलिसकर्मी ही अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता को कैसे नियमों का उल्लंघन करने से रोका जा सकेगा. ऐसे में राजधानी में सभी पुलिसकर्मियों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, प्राइवेट गाड़ियों में पुलिस नीली लाल बत्ती (Beacon) का प्रयोग न करने के साथ-साथ सभी यातायात नियमों का पालन करने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने से विभाग की छवि धूमिल होती है.

इन नियमों को पुलिसकर्मी ने तोड़ा तो होगा चालान

वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें. दाोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य धारण करें, अपने वाहनों पर मानक के अनुरूप HSRP नम्बर प्लेट लगवाना सुनिश्ति करें, नम्बर प्लेट पर पुलिस मोनोग्राम का प्रयोग न करें, अपने प्राइवेट वाहनों पर टूटर एवं पुलिस Beacon का प्रयोग न करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं, काली फिल्म का उपयोग न करें, निर्धारित गति सीमा के अन्दर ही वाहन चल यें, 107 ट्रीकक सिग्नल का पालन करें, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क न करें, अपने वाहन के कागज यथा RC, DL, INSURANCE, POLLUTION, FITNESS आदि अद्यावधिक रखें और अपने वाहनों पर रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग करें.

पुलिस की छवि होती है धूमिल

उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इसको लेकर यातायात विभाग सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक कर रहा है. हालांकि, इन नियमों को शायद ही कोई पुलिसकर्मी मानता हो, इसी को लेकर डीसीपी ट्रैफिक मुख्यालय ने विशेषतौर पर पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किए हैं. डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ रईस अख्तर ने जारी निर्देश में कहा है कि 'प्रायः देखा गया है कि लखनऊ में पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन न किए जाने से आम जनमानस में पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल होती है. सुगम यातायात के लिए ही सिर्फ यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए भी इनका पालन किया जाना चाहिए. पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि हम इनका पालन नहीं करेंगे ता आम जनमानस को किस प्रकार प्रेरित करेंगे.' डीसीपी ने उन पुलिसकर्मियों के चालान करने के भी निर्देश दिए हैं, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अक्सर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते दिख जाते हैं. यही नहीं नंबर प्लेट पर पुलिस भी लिखकर चलते हैं. लेकिन, अब ऐसा मिलने पर उनका चालान किया जाएगा. लखनऊ पुलिस का मानना है कि यूपी पुलिसकर्मी ही अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता को कैसे नियमों का उल्लंघन करने से रोका जा सकेगा. ऐसे में राजधानी में सभी पुलिसकर्मियों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, प्राइवेट गाड़ियों में पुलिस नीली लाल बत्ती (Beacon) का प्रयोग न करने के साथ-साथ सभी यातायात नियमों का पालन करने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने से विभाग की छवि धूमिल होती है.

इन नियमों को पुलिसकर्मी ने तोड़ा तो होगा चालान

वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें. दाोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य धारण करें, अपने वाहनों पर मानक के अनुरूप HSRP नम्बर प्लेट लगवाना सुनिश्ति करें, नम्बर प्लेट पर पुलिस मोनोग्राम का प्रयोग न करें, अपने प्राइवेट वाहनों पर टूटर एवं पुलिस Beacon का प्रयोग न करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं, काली फिल्म का उपयोग न करें, निर्धारित गति सीमा के अन्दर ही वाहन चल यें, 107 ट्रीकक सिग्नल का पालन करें, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क न करें, अपने वाहन के कागज यथा RC, DL, INSURANCE, POLLUTION, FITNESS आदि अद्यावधिक रखें और अपने वाहनों पर रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग करें.

पुलिस की छवि होती है धूमिल

उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इसको लेकर यातायात विभाग सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक कर रहा है. हालांकि, इन नियमों को शायद ही कोई पुलिसकर्मी मानता हो, इसी को लेकर डीसीपी ट्रैफिक मुख्यालय ने विशेषतौर पर पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किए हैं. डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ रईस अख्तर ने जारी निर्देश में कहा है कि 'प्रायः देखा गया है कि लखनऊ में पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन न किए जाने से आम जनमानस में पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल होती है. सुगम यातायात के लिए ही सिर्फ यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए भी इनका पालन किया जाना चाहिए. पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि हम इनका पालन नहीं करेंगे ता आम जनमानस को किस प्रकार प्रेरित करेंगे.' डीसीपी ने उन पुलिसकर्मियों के चालान करने के भी निर्देश दिए हैं, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.