लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है. जहां एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस मुख्य भूमिका अदा कर रही है तो वहीं लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अब तक 32,879 एफआईआर दर्ज की हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ 578 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से 151 एफआईआर भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने को लेकर दर्ज की गई हैं. 310 एफआईआर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाले पोस्ट के तहत दर्ज की गई हैं. साथ ही 117 एफआईआर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर दर्ज की गई हैं.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार निगरानी रख रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे पोस्ट को डिलीट किया जा रहा है जो आपत्तिजनक हैं.
लॉकडाउन के दौरान अन्य कार्रवाई की बात करें तो 6,84,577 वाहनों के चालान काटे गए हैं जबकि 32,654 वाहनों को सीज किया गया है. वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 12.83 करोड़ रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया है.
लॉकडाउन को लेकर यूपी पुलिस सख्त, उल्लंघन के मामलों में दर्ज हुईं 32 हजार FIR - उत्तर पुलिस खबर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर अब तक 32,879 एफआईआर दर्ज की हैं. वहीं सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी और अराजकता फैलाने के मामलों में 578 एफआईआर और लॉकडाउन के दौरान 6,84,577 वाहनों के चालान काटे गए हैं.
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है. जहां एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस मुख्य भूमिका अदा कर रही है तो वहीं लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अब तक 32,879 एफआईआर दर्ज की हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ 578 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से 151 एफआईआर भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने को लेकर दर्ज की गई हैं. 310 एफआईआर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाले पोस्ट के तहत दर्ज की गई हैं. साथ ही 117 एफआईआर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर दर्ज की गई हैं.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार निगरानी रख रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे पोस्ट को डिलीट किया जा रहा है जो आपत्तिजनक हैं.
लॉकडाउन के दौरान अन्य कार्रवाई की बात करें तो 6,84,577 वाहनों के चालान काटे गए हैं जबकि 32,654 वाहनों को सीज किया गया है. वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 12.83 करोड़ रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया है.