धनबाद/बाघमारा: बीसीसीएल एरिया वन में कार्यरत सिविल इंजीनियर अनिल यादव पर उसकी पत्नी मोनिका यादव ने दहेज मांगने के मामले में उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस के साथ बाघमारा के बरोरा थाना पहुंची. यूपी पुलिस के साथ पीड़िता की मां भी मौजूद थी.
ये भी पढ़ें- झुंड से बिछड़ हाथी का बच्चा पहुंचा गांव, तलाश में जंगल से हथनी भी आ गई बाहर
2017 में हुई थी शादी
पीड़ित पत्नी ने कहा कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. शादी के बाद महज एक सप्ताह ही साथ रहे. उसके बाद उसका पति उसे छोड़ कर चला आया. पिछले 2 साल से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. पत्नी का आरोप है पति और पति के भाई, भाभी दहेज की मांग कर रहे हैं.
कैमरे से बचता नजर आया आरोपी पति
पीड़िता ने बताया कि 40 लाख दहेज के साथ शादी की गई थी. अब और दहेज की मांग की जा रही है. वह साथ रहना चाहती है, लेकिन उसके पति ऐसा नहीं चाहते. वहीं बीसीसीएल इंजीनियर इस मामले में कुछ नहीं बताना चाहता.
ये भी पढ़ें- नए हाइकोर्ट भवन निर्माण को लेकर HC सख्त, पूछा- क्या समय पर पूरा होगा काम?
सुलह करवाने की कोशिश
बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि यूपी पुलिस बीसीसीएल इंजीनियर के खिलाफ दहेज मामले पर नोटिस देने पहुंची थी. मामले को आपस में सुलह करवाने की कोशिश की गई है.