लखनऊ : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम करीब करीब ढाई सौ दिनों से कहां है? यह सवाल शायद हर एक व्यक्ति के जहन में उठता होगा, लेकिन उसका जवाब फिलहाल यूपी पुलिस के पास नहीं है. यूपी पुलिस बस इतना कह रही है कि गिरफ्तारी के लिए जो भी न्यायिक प्रक्रिया है उसके जरिए प्रयास जारी है, उम्मीद है कि सफलता मिलेगी. अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि देश के कोने-कोने से अपराधियों को ढूंढ निकालने का दावा करने वाली यूपी पुलिस भगोड़ा घोषित शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम जैसे अपराधियों तक 250 दिनों बाद भी नहीं पहुंच पाई है.
उमेश पाल हत्याकांड की टाइम लाइन |
|
|
|
|
|
STF के रडार से बाहर शाइस्ता, गुड्डू और जैनब : बीते आठ माह से यूपी पुलिस माफिया अतीक की 50 हजार इनामी पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन, प्रयागराज में वकील उमेश पाल पर बम से हमला करने वाले पांच लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश में देश का ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां खाक नहीं छान चुकी हो. इसके अलावा नेपाल में भी यूपी एसटीएफ की एक टीम महीनों डेरा डाले रही, लेकिन एसटीएफ को एक भी भगौड़े का सुराग नहीं मिला. कुछ माह तक तो आए दिन कई बार खबरें आती रहीं कि शाइस्ता तक पुलिस पहुंच गई, लेकिन बुर्के का सहारा लेकर निकल गई. इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ द्वारा घेर लिए जाने की कोरी अफवाह उड़ाई गई, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा.
|
जैनब : अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश यूपी एसटीएफ को है. जैनब अतीक के कुनबे को फिर से खड़ा करने के लिए उसकी बेनामी संपत्तियों को बेचने में जुटी है. |
आयशा नूरी : माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी पुलिस की रडार पर है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद 6 मार्च 2023 को आयशा अपनी बेटी उनजिला के साथ प्रयागराज आई थी और उसकी आखिरी लोकेशन कौशांबी में मिली थी. |
उनजिला : अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की दोनों बेटियों को भी पुलिस तलाश रही है. नूरी की बड़ी बेटी का नाम उनजिला, जिसकी सगाई अतीक के बेटे और मुठभेड़ में मारे गए असद से होने वाली थी. उसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद के छुपने की सारी जानकारी थी. |
मंतशा : आयशा की छोटी बेटी मंतशा ने उमेश पाल हत्याकांड शामिल सभी शूटर्स को पनाह दी थी. इसलिए पुलिस उसे भी ढूंढ रही है. |
शाइस्ता की लोकेशन मिली, लेकिन नहीं लगी हाथ : अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भगौड़ा घोषित हो चुकी है. पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन कौशांबी मिली थी. हालांकि खबर यह भी सामने आई थी कि वह अतीक की बेनामी संपत्तियों की बिक्री डील के लिए लखनऊ आई और वकील विजय मिश्र से मुलाकात भी की. पुलिस दोनों ही बार चूक गई. पहले कौशांबी बाद में लखनऊ में पुलिस के पहुंचने से पहले ही शाइस्ता फरार हो गई. वहीं पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को लेकर भी अब तक पुलिस कोई पुख्ता जानकारी नहीं जुटा सकी है.