लखनऊ: यूपी पुलिस ने भी होली के रंग में भंग डालने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई के लिए कमर कस ली है. प्रशासन ने सभी जिलों में क्रस्टल मोबाइल टीम के जरिए निगरानी रखने की व्यवस्था कर ली है. इसके साथ ही अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. होली के लिए चिंहित स्थानों पर फोर्स की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.
राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू
लखनऊ में होली के त्योहार को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. इसके चलते लखनऊ में 6-20 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही राजधानी में होलिका दहन के स्थानों को चिंहित कर लिया गया है. इन स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. प्रशासन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी नजर बनाए हुए है.
उन्नाव पुलिस ने तैयार किया मास्टर प्लान
होली के त्योहार को लेकर उन्नाव पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. पुलिस ने उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए गांव-गांव जाकर पहरा देने की योजना बनाई है. क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर होली दहन के लिए चिंहित स्थानों पर पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही होली दहन के दिन मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे.
सीसीटीवी से नजर रखेगी बलिया पुलिस
यह भी पढ़ें- यूपी में होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क