लखनऊ: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह रविवार के लिए भी पेट्रोल डीजल के दाम (UP Petrol Diesel Price) अपडेट कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव नहीं किए हैं. बाजार में दोनों ईंधन अपने पुराने दाम पर बिक रहे हैं.
तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए नए रेट के अनुसार, लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.55 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल का दाम 89.74 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में गिरावट के बाद भी राष्ट्रीय बाजार में दोनों ईंधनों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स स्थिर हैं. आइए जानते हैं कि लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं...
![पेट्रोल डीजल के दाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17042634_gold.jpg)
यह भी पढ़ें: चंदौली में तीन टैंकरों से 74 हजार लीटर तेल बरामद, मैनेजर समेत 4 पर केस