ETV Bharat / state

UP PET का कार्यक्रम जारी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन - अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होनी वाली भर्ती के लिए अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) देनी होगी. आयोग ने आज प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

UP PET
UP PET
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊ : सरकारी दफ्तरों में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होनी वाली भर्ती में अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) देनी होगी. आयोग की ओर से मंगलवार को इस प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा के आधार पर ही प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में समूह ख और समूह ग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. आयोग ने साफ किया है कि इस वेबसाइट पर आवेदन का लिंक 21 जून रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा. आयोग की ओर से परीक्षा कराने और नतीजे जारी करने के संबंध में अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. साफ किया है कि इस परीक्षा का स्कूल 1 वर्ष तक के लिए मान्य होगा.

UP PET
UP PET
आवेदन का कार्यक्रम
  • 25 मई से ऑनलाइन पंजीकरण व फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू.
  • 21 जून तक पंजीकरण करने, फीस जमा करने और आवेदन सबमिट करने का मौका मिलेगा.
  • 28 जून को आवेदन में संशोधन के लिए अंतिम मौका मिलेगा.

परीक्षा के खास बिंदु

  • प्रश्नों की संख्या 100 होगी.
  • परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है.
  • कुल 100 अंक का पेपर होगा.
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी.
  • निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • हर गलत जवाब पर 1/4 अंक काटे जाएंगे.

पढ़ें: यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर क्या है नया अपडेट, पढ़िए पूरी खबर

इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तर्क एवं तर्कशक्ति इन सभी विषयों से 5-5 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण से 10-10 अंकों के सवाल होंगे.

लखनऊ : सरकारी दफ्तरों में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होनी वाली भर्ती में अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) देनी होगी. आयोग की ओर से मंगलवार को इस प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा के आधार पर ही प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में समूह ख और समूह ग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. आयोग ने साफ किया है कि इस वेबसाइट पर आवेदन का लिंक 21 जून रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा. आयोग की ओर से परीक्षा कराने और नतीजे जारी करने के संबंध में अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. साफ किया है कि इस परीक्षा का स्कूल 1 वर्ष तक के लिए मान्य होगा.

UP PET
UP PET
आवेदन का कार्यक्रम
  • 25 मई से ऑनलाइन पंजीकरण व फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू.
  • 21 जून तक पंजीकरण करने, फीस जमा करने और आवेदन सबमिट करने का मौका मिलेगा.
  • 28 जून को आवेदन में संशोधन के लिए अंतिम मौका मिलेगा.

परीक्षा के खास बिंदु

  • प्रश्नों की संख्या 100 होगी.
  • परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है.
  • कुल 100 अंक का पेपर होगा.
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी.
  • निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • हर गलत जवाब पर 1/4 अंक काटे जाएंगे.

पढ़ें: यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर क्या है नया अपडेट, पढ़िए पूरी खबर

इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तर्क एवं तर्कशक्ति इन सभी विषयों से 5-5 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण से 10-10 अंकों के सवाल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.