ETV Bharat / state

UP पशुधन घोटाला: रिमांड पर लिए गए IPS अरविंद सेन, आरोपों से किया किनारा - आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन

यूपी पशुधन घोटाले के आरोपी फरार आईपीएस अफसर अरविंद सेन ने कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद सेन ने पूछताछ में किसी भी फर्जीवाड़े में खुद की संलिप्तता को खारिज किया है.

lucknow news
पशुधन घोटाले के आरोपी अरविंद सेन को पुलिस ने रिमांड पर लिया.
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:43 AM IST

लखनऊ: पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर के मामले में 24 घंटे की रिमांड पर लिए गए आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं. न्यायालय ने कोतवाली हजरतगंज पुलिस को 24 घंटे की रिमांड मंजूर की थी. गुरुवार को रिमांड की अवधि दोपहर 12 बजे से शुरू हुई जो 5 तारीख को दोपहर 12 बजे तक समाप्त हो जाएगी. कोतवाली हजरतगंज में एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने अरविंद सेन से पूछताछ की और उनकी आवाज का नमूना भी लिया. वहीं पूछताछ में उन्होंने पशुधन घोटाले में खुद की संलिप्तता से इनकार किया. आरोपी आईपीएस ने कहा कि उन्होंने व्यापारी को न ही धमकी दी है और न ही इसके लिए पैसे लिए.

पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी के मामले में आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन को गुरुवार को कोतवाली हजरतगंज पुलिस में रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ में आईपीएस अफसर अरविंद सेन प्रकरण में अपनी भूमिका को खारिज किया. उन्होंने सीबीसीआईडी के पद पर रहते हुए भी किसी प्रकार के लेनदेन से खुद को अलग किया है. उन्होंने कहा कि, उन्होंने व्यापारी को कोई धमकी भी नहीं दी है, बल्कि व्यापारी ने जो पैसे दिए हैं वह आशीष राय ने कंपनी के खातों में स्थानांतरित किए हैं.

अरविंद सेन ने पूछताछ में बताया कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उनका आशीष राय से पुराना परिचय है. इसी को लेकर उनसे कई बार बातचीत हुई है. बहरहाल, शुक्रवार को पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस जेल में दाखिल कर दिया जाएगा.

लखनऊ: पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर के मामले में 24 घंटे की रिमांड पर लिए गए आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं. न्यायालय ने कोतवाली हजरतगंज पुलिस को 24 घंटे की रिमांड मंजूर की थी. गुरुवार को रिमांड की अवधि दोपहर 12 बजे से शुरू हुई जो 5 तारीख को दोपहर 12 बजे तक समाप्त हो जाएगी. कोतवाली हजरतगंज में एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने अरविंद सेन से पूछताछ की और उनकी आवाज का नमूना भी लिया. वहीं पूछताछ में उन्होंने पशुधन घोटाले में खुद की संलिप्तता से इनकार किया. आरोपी आईपीएस ने कहा कि उन्होंने व्यापारी को न ही धमकी दी है और न ही इसके लिए पैसे लिए.

पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी के मामले में आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन को गुरुवार को कोतवाली हजरतगंज पुलिस में रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ में आईपीएस अफसर अरविंद सेन प्रकरण में अपनी भूमिका को खारिज किया. उन्होंने सीबीसीआईडी के पद पर रहते हुए भी किसी प्रकार के लेनदेन से खुद को अलग किया है. उन्होंने कहा कि, उन्होंने व्यापारी को कोई धमकी भी नहीं दी है, बल्कि व्यापारी ने जो पैसे दिए हैं वह आशीष राय ने कंपनी के खातों में स्थानांतरित किए हैं.

अरविंद सेन ने पूछताछ में बताया कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उनका आशीष राय से पुराना परिचय है. इसी को लेकर उनसे कई बार बातचीत हुई है. बहरहाल, शुक्रवार को पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस जेल में दाखिल कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.