ETV Bharat / state

कृषि उत्पादन बढ़ाने में सहायक हो रही है 'यूपी पानी पत्रिका': महेंद्र सिंह - लखनऊ खबर

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के निर्देश पर सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित महात्वाकांक्षी परियोजना यूपीडब्ल्यू एसआरपी द्वारा प्रकाशित किसान हितकारी 'यूपी पानी पत्रिका' का वितरण भी किया गया. जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि निश्चित रूप से कृषि उत्पादन बढ़ाने में यूपी पानी पत्रिका सहायक हो रही है.

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:34 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे के अवसर पर विभिन्न आयोजन स्थलों पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के निर्देश पर सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित महात्वाकांक्षी परियोजना यूपीडब्ल्यू एसआरपी द्वारा प्रकाशित किसान हितकारी यूपी पानी पत्रिका का वितरण भी किया गया. प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि निश्चित रूप से किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को यह पत्रिकाएं वितरित की गई. निश्चित रूप से किसानों को इसे पढ़कर इसका फायदा भी मिलेगा.उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन बढ़ाने में यूपी पानी पत्रिका सहायक हो रही है.

मण्डी परिषद ने खरीदा किसानों का 39828 मीट्रिक टन धान
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के धान क्रय नोडल अधिकारी कुमार विनीत ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा 51 धान क्रय केन्द्र स्थापित कर किसानों से धान तेजी से क्रय किया जा रहा है. धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के भी निर्देश सभी मण्डी सचिवों को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को उनके उपज का भुगतान तेजी से किया जा रहा है. अपर निदेशक ने बताया कि मण्डी परिषद में अब तक कुल 39828 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.

गोरखपुर में राप्ती नदी के मध्य बोल्डर पिचिंग हेतु 42 लाख स्वीकृत
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जनपद गोरखपुर की राप्ती नदी के दांए तट पर निर्मित बोक्टा बरवार तटबंध के बीच बोल्डर पिचिंग कार्य की परियोजना हेतु बजट में किए गए प्रावधान के सापेक्ष 42 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

मेजा शाखा से निकलने वाली अल्पिकाओं के पक्के कार्यों हेतु 76.34 लाख स्वीकृत
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा मेजा शाखा से निकलने वाली अल्पिकाओं के पक्के कार्यों की पुर्नस्थापना की परियोजना जिसकी लागत 499.99 लाख रुपये की प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उसके सापेक्ष प्रथम किस्त के रुप में 76.34 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है.

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे के अवसर पर विभिन्न आयोजन स्थलों पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के निर्देश पर सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित महात्वाकांक्षी परियोजना यूपीडब्ल्यू एसआरपी द्वारा प्रकाशित किसान हितकारी यूपी पानी पत्रिका का वितरण भी किया गया. प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि निश्चित रूप से किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को यह पत्रिकाएं वितरित की गई. निश्चित रूप से किसानों को इसे पढ़कर इसका फायदा भी मिलेगा.उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन बढ़ाने में यूपी पानी पत्रिका सहायक हो रही है.

मण्डी परिषद ने खरीदा किसानों का 39828 मीट्रिक टन धान
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के धान क्रय नोडल अधिकारी कुमार विनीत ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा 51 धान क्रय केन्द्र स्थापित कर किसानों से धान तेजी से क्रय किया जा रहा है. धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के भी निर्देश सभी मण्डी सचिवों को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को उनके उपज का भुगतान तेजी से किया जा रहा है. अपर निदेशक ने बताया कि मण्डी परिषद में अब तक कुल 39828 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.

गोरखपुर में राप्ती नदी के मध्य बोल्डर पिचिंग हेतु 42 लाख स्वीकृत
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जनपद गोरखपुर की राप्ती नदी के दांए तट पर निर्मित बोक्टा बरवार तटबंध के बीच बोल्डर पिचिंग कार्य की परियोजना हेतु बजट में किए गए प्रावधान के सापेक्ष 42 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

मेजा शाखा से निकलने वाली अल्पिकाओं के पक्के कार्यों हेतु 76.34 लाख स्वीकृत
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा मेजा शाखा से निकलने वाली अल्पिकाओं के पक्के कार्यों की पुर्नस्थापना की परियोजना जिसकी लागत 499.99 लाख रुपये की प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उसके सापेक्ष प्रथम किस्त के रुप में 76.34 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.