ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो मायावती मंडल प्रभारियों पर करेंगी कार्रवाई, जल्द हटाए जांएगे कई पदाधिकारी - बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती यूपी निकाय चुनाव में अपने सभी सीटों पर प्रत्याशी न उतारने पर अपने मंडल प्रभारियों से नाराज हैं. इसके लिए वह कार्रवाई करने की तैयीर रही हैं.

बहुजन समाज पार्टी
बहुजन समाज पार्टी
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:53 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम मायावती अपने कई मंडल प्रभारियों से नाराज हैं. उन्होंने यूपी निकाय चुनाव में जिन मंडल प्रभारियों के कंधों पर प्रत्याशियों को उतारने की जिम्मेदारी सौंपी थी. वे सभी इसमें नाकाम हुए हैं. बीएसपी निकाय चुनाव की सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतार पाई. जिससे उन सीटों पर बसपा का कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया है. अब पूर्व सीएम ऐसे मंडल प्रभारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

यूपी निकाय चुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटी पूर्व सीएम मायावती को उनके मंडल प्रभारियों से ही समर्थन नहीं मिल पाया. मायावती ने अपने मंडल प्रभारियों को निर्देश दिया था कि अपने यहां प्रत्याशियों को उतारने की जिम्मेदारी उनकी है. प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतरने चाहिए. लेकिन बीएसपी के मंडल प्रभारी ऐसा करने में नाकामयाब हो गए. कई सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में ही नहीं उतारे गए. जिससे वहां पर बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं रह गया. अब ऐसी जगहों को पार्टी की तरफ से चिन्हित किया जा रहा है. जहां पर निकाय चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतरे.

बीएसपी के सूत्रों के मुताबिक मायावती मंडल प्रभारियों की कार्यशैली से नाराज हैं. लिहाजा कई मंडल प्रभारी हटाए जा सकते हैं. साथ ही कई मंडल प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों को बदला जा सकता है. बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव इस बार इसीलिए पूरी ताकत से लड़ी, जिससे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखकर अपनी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके. लेकिन, मंडल प्रभारियों की लापरवाही से कई जगह पर पार्टी को प्रत्याशी ही नहीं मिले. जिससे नाराज बसपा सुप्रीमो एक्शन लेने की तैयारी कर रही हैं.

वहीं, लखनऊ में भी बहुजन समाज पार्टी कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने में नाकाम साबित हुई. राजधानी के 110 वार्ड में पार्टी द्वारा 88 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतार पाई. इसी तरह प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मंडल प्रभारी ने प्रत्याशी उतारने में नाकाम रहे. इस वजह से बसपा सुप्रीमो नाराज हैं.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद निरहुआ के रोड शो में फंसी फायर सर्विस की गाड़ी, VIDEO VIRAL

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम मायावती अपने कई मंडल प्रभारियों से नाराज हैं. उन्होंने यूपी निकाय चुनाव में जिन मंडल प्रभारियों के कंधों पर प्रत्याशियों को उतारने की जिम्मेदारी सौंपी थी. वे सभी इसमें नाकाम हुए हैं. बीएसपी निकाय चुनाव की सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतार पाई. जिससे उन सीटों पर बसपा का कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया है. अब पूर्व सीएम ऐसे मंडल प्रभारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

यूपी निकाय चुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटी पूर्व सीएम मायावती को उनके मंडल प्रभारियों से ही समर्थन नहीं मिल पाया. मायावती ने अपने मंडल प्रभारियों को निर्देश दिया था कि अपने यहां प्रत्याशियों को उतारने की जिम्मेदारी उनकी है. प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतरने चाहिए. लेकिन बीएसपी के मंडल प्रभारी ऐसा करने में नाकामयाब हो गए. कई सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में ही नहीं उतारे गए. जिससे वहां पर बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं रह गया. अब ऐसी जगहों को पार्टी की तरफ से चिन्हित किया जा रहा है. जहां पर निकाय चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतरे.

बीएसपी के सूत्रों के मुताबिक मायावती मंडल प्रभारियों की कार्यशैली से नाराज हैं. लिहाजा कई मंडल प्रभारी हटाए जा सकते हैं. साथ ही कई मंडल प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों को बदला जा सकता है. बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव इस बार इसीलिए पूरी ताकत से लड़ी, जिससे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखकर अपनी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके. लेकिन, मंडल प्रभारियों की लापरवाही से कई जगह पर पार्टी को प्रत्याशी ही नहीं मिले. जिससे नाराज बसपा सुप्रीमो एक्शन लेने की तैयारी कर रही हैं.

वहीं, लखनऊ में भी बहुजन समाज पार्टी कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने में नाकाम साबित हुई. राजधानी के 110 वार्ड में पार्टी द्वारा 88 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतार पाई. इसी तरह प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मंडल प्रभारी ने प्रत्याशी उतारने में नाकाम रहे. इस वजह से बसपा सुप्रीमो नाराज हैं.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद निरहुआ के रोड शो में फंसी फायर सर्विस की गाड़ी, VIDEO VIRAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.