ETV Bharat / state

मानवीय भूल से होती हैं सड़क दुर्घटनाएं, ड्राइवर को लेना चाहिए ट्रेनिंग : आरटीओ - Road Accidents Happen due to Human Error

यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली के माध्यम से चालकों को जागरूक किया गया. इस मौके पर आरटीओ लखनऊ ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण बताए और चालकों को मोटर ट्रेनिंग स्कूलों से प्रशिक्षण लेने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 2:21 PM IST

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली. देखें खबर

लखनऊ : यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ड्राइविंग स्कूल की ओर से बुधवार को परिवहन विभाग के फिटनेस ग्राउंड से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली. रैली को आटीओ आरपी द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली निकालने का मकसद यही है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. किसी भी कीमत पर सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन न करें, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करने पर ही हादसे होते हैं और इससे जानमाल का बड़ा नुकसान होता है.

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली.
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली.




इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल दिवस है. इसके उपलक्ष्य में अधिकृत मोटर ट्रेनिंग स्कूलों ने रैली का आयोजन किया. इसका उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करना. मोटर ट्रेनिंग स्कूल की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका इसमें होती है. रोड एक्सीडेंट के संदर्भ में जो रिसर्च हुआ है उसमें मानवीय भूल को सर्वोपरि बताया गया है. मानव की गलती से ही रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. ट्रेनिंग स्कूल ड्राइवर को प्रशिक्षित करते हैं. रोड सेफ्टी के रूल रेगुलेशन समझाते हैं. कैसे कायदे से गाड़ी चलाना चाहिए उसके विषय में लोगों को प्रशिक्षित करते हैं. उसी से संबंधित आज रैली निकाली गई. रोड सेफ्टी जो हमारा कैंपेन है उसमें इसकी बड़ी भूमिका है. आरटीओ आरपी द्विवेदी ने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाने की ट्रेनिंग मोटर ट्रेनिंग स्कूल से जरूर लें जिससे वह कुशल ड्राइवर बन सकें.

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने कहा कि मोटर ट्रेनिंग स्कूल की तरफ से जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह काफी सराहनीय है. इस रैली से लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे. जब तक हम गाड़ी चलाना ऑथराइज्ड मोटर ट्रेनिंग स्कूल से नहीं सीखेंगे हम मोटर ड्राइविंग की स्किल सीख नहीं पाएंगे. यह बेहद जरूरी है कि ड्राइविंग स्किल के लिए ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेनी चाहिए. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए. गाड़ी के साथ सड़क पर आने से पहले सिम्युलेटर पर या फिर प्रशिक्षित ट्रेनर से ट्रेनिंग लें. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष केएम वाजपेई और महामंत्री प्रभप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सड़क सुरक्षा की सभी की जिम्मेदारी है. वाहन चालक की बड़ी भूमिका रहती हैं ऐसे में ड्राइविंग की ट्रेनिंग सभी के लिए जरूरी है. कार्यक्रम में आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी, आरआई विष्णु कुमार और आरआई प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद रहे.




यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कुसुम योजना में फर्जी वेबसाइट के माध्यम से चल रहा धोखाधड़ी का खेल, रहें सतर्क

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली. देखें खबर

लखनऊ : यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ड्राइविंग स्कूल की ओर से बुधवार को परिवहन विभाग के फिटनेस ग्राउंड से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली. रैली को आटीओ आरपी द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली निकालने का मकसद यही है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. किसी भी कीमत पर सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन न करें, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करने पर ही हादसे होते हैं और इससे जानमाल का बड़ा नुकसान होता है.

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली.
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली.




इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल दिवस है. इसके उपलक्ष्य में अधिकृत मोटर ट्रेनिंग स्कूलों ने रैली का आयोजन किया. इसका उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करना. मोटर ट्रेनिंग स्कूल की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका इसमें होती है. रोड एक्सीडेंट के संदर्भ में जो रिसर्च हुआ है उसमें मानवीय भूल को सर्वोपरि बताया गया है. मानव की गलती से ही रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. ट्रेनिंग स्कूल ड्राइवर को प्रशिक्षित करते हैं. रोड सेफ्टी के रूल रेगुलेशन समझाते हैं. कैसे कायदे से गाड़ी चलाना चाहिए उसके विषय में लोगों को प्रशिक्षित करते हैं. उसी से संबंधित आज रैली निकाली गई. रोड सेफ्टी जो हमारा कैंपेन है उसमें इसकी बड़ी भूमिका है. आरटीओ आरपी द्विवेदी ने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाने की ट्रेनिंग मोटर ट्रेनिंग स्कूल से जरूर लें जिससे वह कुशल ड्राइवर बन सकें.

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने कहा कि मोटर ट्रेनिंग स्कूल की तरफ से जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह काफी सराहनीय है. इस रैली से लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे. जब तक हम गाड़ी चलाना ऑथराइज्ड मोटर ट्रेनिंग स्कूल से नहीं सीखेंगे हम मोटर ड्राइविंग की स्किल सीख नहीं पाएंगे. यह बेहद जरूरी है कि ड्राइविंग स्किल के लिए ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेनी चाहिए. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए. गाड़ी के साथ सड़क पर आने से पहले सिम्युलेटर पर या फिर प्रशिक्षित ट्रेनर से ट्रेनिंग लें. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष केएम वाजपेई और महामंत्री प्रभप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सड़क सुरक्षा की सभी की जिम्मेदारी है. वाहन चालक की बड़ी भूमिका रहती हैं ऐसे में ड्राइविंग की ट्रेनिंग सभी के लिए जरूरी है. कार्यक्रम में आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी, आरआई विष्णु कुमार और आरआई प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद रहे.




यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कुसुम योजना में फर्जी वेबसाइट के माध्यम से चल रहा धोखाधड़ी का खेल, रहें सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.