लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक सीट के लिए मतदान 30 जनवरी हो चुका है. गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही. मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर में कराई जा रही है. मतगणना के नतीजे आने में समय लगने के पीछे की सबसे बड़ी वजह बैलट पेपर से चुनाव होना बताया जा रहा है.
निर्वाचन आयोग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सभी 5 सीटों पर चुनाव के बाद मतगणना गुरुवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है और परिणाम 3 फरवरी की देर शाम तक आने की उम्मीद है. निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के 39 जिले जिनमें प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदॉयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान 30 जनवरी को सम्पन्न हो गया था.
उन्होंने कहा कि 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 826 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ जबकि 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ. 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी अर्थात् 05 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना केन्द्र में ऑब्जर्वर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की कराई गई है. पांच सीटों पर हुए मतदान के बाद दो फरवरी को मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराइ जाएगी. मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में जिला निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है.
मतगणना की ताजा स्थिति
- बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक क्षेत्र-बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह 200 वोट से आगे
- कानपुर-उन्नाव शिक्षक खण्ड क्षेत्र- बीजेपी प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया आगे
- इलाहाबाद- झांसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र- भाजपा के डॉ बाबूलाल तिवारी आगे
- गोरखपुर-फैज़ाबाद स्नातक खण्ड क्षेत्र- बीजेपी देवेन्द्र प्रताप सिंह आगे