ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी पर भारी पड़ेगा अबू आजमी का बयान: शाहनवाज आलम - अबू आजमी के बयान पर शाहनवाज आलम का बयान

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा नेता अबू आसिम आजमी के बयान को निंदनीय बताते हुए सपा पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि यह बयान समाजवादी पार्टी पर भारी पड़ेगा.

शाहनवाज आलम
शाहनवाज आलम
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 2:38 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र विधायक अबू आसिम आजमी के एक बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी अब समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस उन्हें घेरने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि अबू आजमी का यह बयान समाजवादी पार्टी पर भारी पड़ेगा. मुसलमानों के बीच जाकर अबू आजमी और समाजवादी पार्टी की हकीकत बताई जाएगी.

अबू आजमी के बयान पर शाहनवाज आलम की टिप्पणी.

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम का कहना है कि सपा नेता अबू आसिम आजमी का यह बयान कि जिनको मुस्लिम कयादत चाहिए, जिनको मुसलमान मुख्यमंत्री चाहिए, वह पाकिस्तान चले जाएं. यह निंदनीय है. यह बताता है कि अबू आसिम के अंदर गंभीरता नहीं है. वह भारत के संविधान को नहीं जानते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि जिस सूबे की वे सियासत करते हैं, उसी महाराष्ट्र में अब्दुल रहमान अंतुले को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया था. बरकतउल्ला खान को राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाया था. बिहार में अब्दुल गफूर मुख्यमंत्री थे. असम में सैयद अनपरा तैमूर मुख्यमंत्री थे और पांडिचेरी के हसन फारुख तीन बार मुख्यमंत्री थे. उनका यह कहना शर्मनाक है.

इस बात को समझना चाहिए कि इस तरह के किसी भी बयान से समाज का मनोबल टूटता है. भारतीय संविधान में जो मूल्य दिए गए हैं, सबको बराबर का अधिकार दिया गया है, उसको भी कहीं न कहीं चोट पहुंचती है. यह दरअसल, समाजवादी पार्टी का अपना संकट है. वह समझ नहीं पा रही है कि किस तरीके से अकलियत के बीच जाया जाए. कांग्रेस पार्टी इस मसले पर जल्द ही लोगों के बीच जनमत तैयार करेगी और इस तरह के निंदनीय बयान देने वालों के खिलाफ समाज में जाकर बात करेंगे. समाजवादी पार्टी की सच्चाई को बताएंगे.


अल्पसंख्यक चेयरमैन का कहना है कि हम यह भी बताएंगे कि किस तरह से समाजवादी पार्टी ने अपने कद्दावर नेता आजम खान को जेल में छोड़ दिया है. उनके लिए लड़ नहीं रहे है, उनकी रिहाई के लिए कुछ नहीं कर रही है. होना तो यह चाहिए था कि समाज का मनोबल बढ़ाया जाए, लेकिन किस तरीके से लोगों का मनोबल गिरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच जाएंगे और जनमत तैयार करेंगे.

इसे भी पढे़ं- यूपी के MLA भड़ाना ने पिरान कलियर में उड़ाया ड्रोन, SSP ने बैठाई जांच

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र विधायक अबू आसिम आजमी के एक बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी अब समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस उन्हें घेरने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि अबू आजमी का यह बयान समाजवादी पार्टी पर भारी पड़ेगा. मुसलमानों के बीच जाकर अबू आजमी और समाजवादी पार्टी की हकीकत बताई जाएगी.

अबू आजमी के बयान पर शाहनवाज आलम की टिप्पणी.

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम का कहना है कि सपा नेता अबू आसिम आजमी का यह बयान कि जिनको मुस्लिम कयादत चाहिए, जिनको मुसलमान मुख्यमंत्री चाहिए, वह पाकिस्तान चले जाएं. यह निंदनीय है. यह बताता है कि अबू आसिम के अंदर गंभीरता नहीं है. वह भारत के संविधान को नहीं जानते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि जिस सूबे की वे सियासत करते हैं, उसी महाराष्ट्र में अब्दुल रहमान अंतुले को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया था. बरकतउल्ला खान को राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाया था. बिहार में अब्दुल गफूर मुख्यमंत्री थे. असम में सैयद अनपरा तैमूर मुख्यमंत्री थे और पांडिचेरी के हसन फारुख तीन बार मुख्यमंत्री थे. उनका यह कहना शर्मनाक है.

इस बात को समझना चाहिए कि इस तरह के किसी भी बयान से समाज का मनोबल टूटता है. भारतीय संविधान में जो मूल्य दिए गए हैं, सबको बराबर का अधिकार दिया गया है, उसको भी कहीं न कहीं चोट पहुंचती है. यह दरअसल, समाजवादी पार्टी का अपना संकट है. वह समझ नहीं पा रही है कि किस तरीके से अकलियत के बीच जाया जाए. कांग्रेस पार्टी इस मसले पर जल्द ही लोगों के बीच जनमत तैयार करेगी और इस तरह के निंदनीय बयान देने वालों के खिलाफ समाज में जाकर बात करेंगे. समाजवादी पार्टी की सच्चाई को बताएंगे.


अल्पसंख्यक चेयरमैन का कहना है कि हम यह भी बताएंगे कि किस तरह से समाजवादी पार्टी ने अपने कद्दावर नेता आजम खान को जेल में छोड़ दिया है. उनके लिए लड़ नहीं रहे है, उनकी रिहाई के लिए कुछ नहीं कर रही है. होना तो यह चाहिए था कि समाज का मनोबल बढ़ाया जाए, लेकिन किस तरीके से लोगों का मनोबल गिरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच जाएंगे और जनमत तैयार करेंगे.

इसे भी पढे़ं- यूपी के MLA भड़ाना ने पिरान कलियर में उड़ाया ड्रोन, SSP ने बैठाई जांच

Last Updated : Oct 14, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.