लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने एक अहम फैसला लिया है. आयोग का कहना है कि उसके सदस्य सूबे के 50 जिलों में जाएंगे. आयोग के सदस्य इन जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को सीएए के मुद्दे पर जागरूक करेंगे.
सीएए के मुद्दे पर जनता को करेंगे जागरूक
यूपी अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जनता से सीएए को लेकर प्रदर्शन न करने की अपील की गई. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि आयोग ने सूबे के 50 जिले चिन्हित किए हैं. जहां जल्द ही आयोग के सदस्य जाएंगे और मुस्लिम समुदाय के लोगों को सीएए के मुद्दे पर जागरूक करेंगे. यूपी अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जनता से यह भी अपील की गई है कि वह धरने और प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को न बिगड़ने दें और न ही किसी सियासी पार्टी के बहकावे में आएं.