लखनऊ : यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बस स्टेशनों पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराना सुनिश्चित करें. उन्होने कहा कि यात्रियों के बैठने, स्वच्छ पेय जल, बस स्टेशनों पर साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवहन निगम के बस स्टेशनों के आस-पास एक किलोमीटर की परिधि में कोई भी प्राइवेट बस न खड़ी हो.
परिवहन मंत्री ने कहा कि बस स्टेशन पर शौचालयों के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, शौचालय क्रियाशाील रहें. उन्होंने कहा कि वह स्वयं किसी समय बस स्टेशनों का औचक निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिन बस स्टेशनों के अन्दर गड्ढे या जलभराव की स्थिति हो, ऐसे स्थानों की मरम्मत कराएं. सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए समय से अव्यवस्थाओं को सुधारा जाए.
परिवहन मंत्री ने कहा कि बस स्टेशनों पर सोलर लाइट की व्यवस्था की जाए. परिवहन मंत्री ने सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने बस स्टेशन से कम से कम एक किलोमीटर की परिधि के अंदर कोई भी प्राइवेट बस खड़ी न होने दें. बस स्टेशन के पास खड़ी बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि उनके अधीनस्थ किसी कर्मचारी का उत्पीड़न न होने पाए. यात्रा के दौरान परिचालक बस में यात्रियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करें.
इसे पढ़ें- Gyanvapi Mosque Case: अब अगली सुनवाई 26 मई को होगी, मुस्लिम पक्ष को पहले सुनेगा कोर्ट