ETV Bharat / state

Ghosi Bypoll Live Update: घोसी उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 50.30 प्रतिशत हुआ मतदान - Ghosi assembly constituency

यूपी में घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. यहां बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

Etv Bharat
UP Mau Ghosi Bypoll Live Update यूपी में घोसी उप चुनाव घोसी विधानसभा क्षेत्र Ghosi assembly constituency घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:46 PM IST

यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP Mau Ghosi Bypoll Live Update) शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक 50.30 फीसद लोगों ने प्रत्याशियों को वोट दिया. जबकि दोपहर 3 बजे तक 43.24% शाम पांच बजे तक 49.42 फीसद मतदान हुआ है. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाया गया. जहां पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में ईवीएम मशीन की रखवाली की जाएगी. विधानसभा चुनाव 2022 में दारा सिंह चौहान इसी सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में दारा सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.

बता दें कि घोसी विधानसभा क्षेत्र (Ghosi Assembly Constituency) के बहुत सारे मतदाताओं को पुलिस ने लाल कार्ड जारी किया है. लाल कार्ड जारी करने वाले लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वह अपना मतदान करने के बाद सीधे घर पर जाएंगे और किसी भी तरह की अशांति या माहौल को खराब करने की कोशिश नहीं करेंगे. यह लाल कार्ड उन्हीं लोगों को जारी किया गया है, जो पुलिस की निगाह में इस चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं.

यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

घोसी सीट पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर वोटिंग शुरू हुई. कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा समेत कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुंच गये. इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक नजर आयी. यहां चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस चुनाव में मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच बताया जा रहा है.

घोसी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए कुल 239 मतदान केंद्रों में 455 बूथ बनाये गये हैं. प्रशासन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में बांटा है. दो जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. चुनाव के लिए कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं. इनमें से 455 ईवीएम और वीवी पैट बूथों पर भेजे गए हैं. प्रत्येक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन का सेट रखवाया गया है. मतदान के लिए कुल 2002 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह संख्या कुल बूथों की संख्या के सापेक्ष 110 प्रतिशत है. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारी शामिल हैं.

लाल कार्ड पर लिखा हुआ है कि आप के द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2023 में अपने क्रियाकलाप व गतिविधियों के द्वारा व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को उकसा या भटका रहे हैं व दबाव बना रहे हैं. जिससे मतदान के दिन कोई भी घटना घटित हो सकती है. जिससे शांति भंग होने की प्रबल संभावना है. अतः आपको सचेत किया जाता है मतदान के दिन अपना मतदान करने के बाद अपने घर पर रहे.

हालांकि वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए यह बताया है कि बहुत सारे ऐसे लोगों को भी लाल कार्ड दिया गया है जिनके ऊपर पहले से कोई भी मुकदमे है दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें- वाराणसी में 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, ये है वजह

यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP Mau Ghosi Bypoll Live Update) शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक 50.30 फीसद लोगों ने प्रत्याशियों को वोट दिया. जबकि दोपहर 3 बजे तक 43.24% शाम पांच बजे तक 49.42 फीसद मतदान हुआ है. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाया गया. जहां पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में ईवीएम मशीन की रखवाली की जाएगी. विधानसभा चुनाव 2022 में दारा सिंह चौहान इसी सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में दारा सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.

बता दें कि घोसी विधानसभा क्षेत्र (Ghosi Assembly Constituency) के बहुत सारे मतदाताओं को पुलिस ने लाल कार्ड जारी किया है. लाल कार्ड जारी करने वाले लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वह अपना मतदान करने के बाद सीधे घर पर जाएंगे और किसी भी तरह की अशांति या माहौल को खराब करने की कोशिश नहीं करेंगे. यह लाल कार्ड उन्हीं लोगों को जारी किया गया है, जो पुलिस की निगाह में इस चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं.

यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

घोसी सीट पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर वोटिंग शुरू हुई. कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा समेत कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुंच गये. इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक नजर आयी. यहां चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस चुनाव में मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच बताया जा रहा है.

घोसी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए कुल 239 मतदान केंद्रों में 455 बूथ बनाये गये हैं. प्रशासन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में बांटा है. दो जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. चुनाव के लिए कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं. इनमें से 455 ईवीएम और वीवी पैट बूथों पर भेजे गए हैं. प्रत्येक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन का सेट रखवाया गया है. मतदान के लिए कुल 2002 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह संख्या कुल बूथों की संख्या के सापेक्ष 110 प्रतिशत है. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारी शामिल हैं.

लाल कार्ड पर लिखा हुआ है कि आप के द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2023 में अपने क्रियाकलाप व गतिविधियों के द्वारा व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को उकसा या भटका रहे हैं व दबाव बना रहे हैं. जिससे मतदान के दिन कोई भी घटना घटित हो सकती है. जिससे शांति भंग होने की प्रबल संभावना है. अतः आपको सचेत किया जाता है मतदान के दिन अपना मतदान करने के बाद अपने घर पर रहे.

हालांकि वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए यह बताया है कि बहुत सारे ऐसे लोगों को भी लाल कार्ड दिया गया है जिनके ऊपर पहले से कोई भी मुकदमे है दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें- वाराणसी में 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, ये है वजह

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.