ETV Bharat / state

गर्मी में सताने लगी महंगाई, सब्जियों के दाम में आई तेजी - यूपी की मंडियों में आज सब्जियों के दाम

प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, उसी तरह सब्जियों के दामों में तेजी आती जा रही है. गर्मियों के मौसम में सब्जियां कम पैमाने पर तैयार होती है, जिससे आवक कम और मांग ज़्यादा होने से दामों में तेजी आ जाती है. आइए जानते हैं 14 मई को सब्जियों के दाम क्या रहे.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : May 14, 2023, 6:44 AM IST

लखनऊ: राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. कुछ दिनों पहले 12 रुपये किलो में मिलने वाली पालक 20 रुपये किलो तक पहुंच गई है. फूलगोभी भी 15 रुपये के पार हो गई है. टमाटर जो अभी तक 12 रुपये किलो मिल रहा था, 20 रुपये हो गया है. सबसे ज्यादा महंगाई नीबू पर देखने को मिल रही है. गर्मी में नीबू का रस ताजगी देता है. लेकिन, इन दिनों नीबू ने ताजगी तो दूर जेब का हाल ही बिगाड़ कर रख दिया है. 10 रुपये में मिलने वाले तीन नीबू अब डबल हो गए हैं. आजकल 10 रुपये के 2 नीबू मिल रहे हैं और वह भी छोटे-छोटे.

सब्जी व्यापारी व मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव का कहना है कि गर्मी में सब्जी महंगी हो ही जाती है. क्योंकि, यह जल्दी खराब हो जाती है. मंडी में ही इन दिनों महंगी सब्जी मिल रही है. लौकी का सीजन शुरू हो गया है. लेकिन, लौकी 30 रुपये किलो चल रही है. मंडी में सब्जी आड़तियों का कहना है कि सब्जी की आमद कम होने से दाम बढ़े हैं. इसके अलावा कुछ इलाकों में सूखे का असर दिखाई देने लगा है. इसके चलते पैदावार कम हो रही है. साथ ही सहालग चल रही है. शादियों में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों में तेजी आई है. इस कारण भी दाम बढ़ गए हैं.

मंडी में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च- 30 रुपये किलो
अदरक- 40 रुपये किलो
फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 20 रुपये किलो
हरी मटर- 50 रुपये किलो
पालक- 15 रुपये किलो
गाजर- 10 रुपये किलो
पुराना आलू- 10 रुपये किलो
नयाआलू- 8 रुपये किलो
लहसुन- 80 रुपये किलो
प्याज- 16 रुपये किलो
नींबू- 120 रुपये किलो
भिंडी- 60 रुपये किलो
तोराई- 40 रुपये किलो
कद्दू- 12 रुपये किलो
लौकी- 30 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल- 30 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 60 रुपये किलो

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : चतुर्ग्रही योग से 7 राशियों को होगा धनलाभ, मिलेंगे तरक्की के मौके जानें अपनी राशि का हाल

लखनऊ: राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. कुछ दिनों पहले 12 रुपये किलो में मिलने वाली पालक 20 रुपये किलो तक पहुंच गई है. फूलगोभी भी 15 रुपये के पार हो गई है. टमाटर जो अभी तक 12 रुपये किलो मिल रहा था, 20 रुपये हो गया है. सबसे ज्यादा महंगाई नीबू पर देखने को मिल रही है. गर्मी में नीबू का रस ताजगी देता है. लेकिन, इन दिनों नीबू ने ताजगी तो दूर जेब का हाल ही बिगाड़ कर रख दिया है. 10 रुपये में मिलने वाले तीन नीबू अब डबल हो गए हैं. आजकल 10 रुपये के 2 नीबू मिल रहे हैं और वह भी छोटे-छोटे.

सब्जी व्यापारी व मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव का कहना है कि गर्मी में सब्जी महंगी हो ही जाती है. क्योंकि, यह जल्दी खराब हो जाती है. मंडी में ही इन दिनों महंगी सब्जी मिल रही है. लौकी का सीजन शुरू हो गया है. लेकिन, लौकी 30 रुपये किलो चल रही है. मंडी में सब्जी आड़तियों का कहना है कि सब्जी की आमद कम होने से दाम बढ़े हैं. इसके अलावा कुछ इलाकों में सूखे का असर दिखाई देने लगा है. इसके चलते पैदावार कम हो रही है. साथ ही सहालग चल रही है. शादियों में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों में तेजी आई है. इस कारण भी दाम बढ़ गए हैं.

मंडी में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च- 30 रुपये किलो
अदरक- 40 रुपये किलो
फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 20 रुपये किलो
हरी मटर- 50 रुपये किलो
पालक- 15 रुपये किलो
गाजर- 10 रुपये किलो
पुराना आलू- 10 रुपये किलो
नयाआलू- 8 रुपये किलो
लहसुन- 80 रुपये किलो
प्याज- 16 रुपये किलो
नींबू- 120 रुपये किलो
भिंडी- 60 रुपये किलो
तोराई- 40 रुपये किलो
कद्दू- 12 रुपये किलो
लौकी- 30 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल- 30 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 60 रुपये किलो

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : चतुर्ग्रही योग से 7 राशियों को होगा धनलाभ, मिलेंगे तरक्की के मौके जानें अपनी राशि का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.