ETV Bharat / state

AKTU ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, जानिए कब से होंगे पेपर

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 12:32 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 8 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. छात्रों की ओर से आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग के बाद यह फैसला लिया गया.

AKTU ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानिए कब से और कैसे होंगे पेपर
AKTU ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानिए कब से और कैसे होंगे पेपर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 8 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि इसके बाद आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा.

विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर ( स्नातक एवं परास्नातक ) के रेगुलर तथा कैरी ओवर की परीक्षाओं के परीक्षा फार्म ERP के माध्यम से भरे जाने हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष को छोड़कर सभी अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य समस्त सेमेस्टर की सत्रांत परीक्षाए 3 अगस्त से प्रारंभ होकर सितंबर के प्रथम सप्ताह तक समाप्त होंगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विवि की वेबसाईट www.aktu.ac.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की संपूर्ण सूचना प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल या प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसको लेकर आपत्तियां मांगी गई है.

उत्तर प्रदेश में एकेटीयू से करीब 750 मैनेजमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजेस जुड़े हुए हैं. करीब 2.50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इन सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है. विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार घर, सायबर कैफे एवं संस्थान परिसर से लेपटोप, स्मार्टफ़ोन एवं कंप्यूटर से परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अखिलेश के गोमती को टेम्स नदी बनाने के ख्वाब पर मंडरा रहे संकट के बादल

इनका रखें ध्यान

- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- सवालों के जवाब देने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
- सभी छात्र छात्राएं अपने घर, साइबर कैफे या अपने कॉलेज में बैठकर मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे.
- प्रश्न पत्रों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय की तरफ से मॉक टेस्ट कराए जाएंगे.

अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई से प्रस्तावित

एकेटीयू प्रशासन की ओर से अंतिम छात्राओं की परीक्षाओं के संबंध में कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. यह परीक्षा 20 जुलाई से प्रस्तावित है. परीक्षाएं 7 अगस्त तक पूरा कराने की तैयारी की गई है. कोरोना संक्रमण और उसके बाद के हालातों के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि पेपर 3 घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे का होगा. इसमें बहुविकल्पीय आधारित 50 सवाल पूछे जाएंगे.

छात्र-छात्राओं को राहत

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने एमटेक, एमफार्म एवं एमआर्क पाठ्यक्रम के रेगुलर एवं कैरी ओवर के छात्र-छात्राओं को राहत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डिजर्टेशन की सॉफ्ट कॉपी जमा करने की तिथि को विस्तारित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया डिजर्टेशन की सॉफ्ट कॉपी जमा करने की तिथि को 10 जुलाई तक विस्तारित कर दिया गया है.


यह सेवा कर दी बंद

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सोमवार को छात्र सहायता प्रकोष्ठ सेल का कार्य स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर छात्र सहायता प्रकोष्ठ साले के कार्य को 6 जुलाई से 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बताया कि ऑनलाइन स्टूडेंट सर्विस यथावत रहेगी लेकिन अगर किसी छात्र को कोई अति आवश्यक कार्य है तो वह निर्धारित प्रमाण पत्रों के साथ सोमवार और मंगलवार को सेल में पहुंच कर अपनी बात रख सकता है.

सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को देनी होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी अन्य सेमेस्टरों की परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसलिए छात्र कहीं से भी बैठकर यह पेपर दे सकेंगे. परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पहले मॉक टेस्ट कराने का फैसला लिया गया. इससे छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाली तकनीकी खामियों से बचने का मौका मिल सकेगा. कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से शामिल होने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

रैगिंग की ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत

उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज में अगर कहीं कोई रैगिंग हो रही है तो छात्र अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था शुरू की गई है. छात्रों को अपने ईआरपी के माध्यम से शिकायत को दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और अन्य टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस की संख्या 750 के आसपास है. इनमें चार लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. हर साल 70 से 80 हजार नए दाखिले भी होते हैं. नए दाखिले होने जा रहे हैं. ऐसे में रैगिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह व्यवस्था की गई.

यह भी है विकल्प

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सेल पहले ही काम कर रहा है. सेल की तरफ से फोन नंबर और ई-मेल आईडी जारी की गई है. हेल्पलाइन नंबर 0522-2732186 और ईमेल आईडी anti-ragging@aktu.ac.in के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसके अलावा सभी कॉलेजों के स्तर पर भी रैगिंग को रोकने के लिए कमेटियां बनाई गई हैं.

कॉलेज में यह किया तो होगी कार्रवाई

- छात्र पर उसके उसके रंगरूप या पहनावे के आधार पर टिप्पणी करना. अजीब गरीब नाम से बुलाकर परेशान करना.

- छात्र को उसकी क्षेत्रीयता, भाषा या जाति के आधार पर अपमानजनक शब्द बोलकर पुकारना रैगिंग की श्रेणी में आएगा.

- नए छात्रों को परेशान करना यह अपमानजनक कार्य करवाना भी रैगिंग की श्रेणी में आता है.

- नई छात्राओं को परेशान करना या अपमानजनक कार्य करवाना.

दोषी पाए जाने पर यह होगी कार्रवाई

- कॉलेजों विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों में रैगिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बकायदा कानून बनाए गए.

- इसके तहत दोषी पाए जाने पर संबंधित छात्र का निष्कासन तय है. इसके अलावा 3 साल का सश्रम कारावास होगा.

- जिस कॉलेज में इस तरह की घटनाएं हो रहीं है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की व्यवस्था की गई है.


यह है यूजीसी की हेल्पलाइन

कई बार देखने को मिला है कि कार्यवाही से बचने के लिए शिक्षण संस्थान रैगिंग जैसी घटनाओं को दबाने की भी कोशिश करते हैं. ऐसे में छात्रों को राहत देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से भी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन का संचालन किया जाता है. इसमें छात्र सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 8 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि इसके बाद आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा.

विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर ( स्नातक एवं परास्नातक ) के रेगुलर तथा कैरी ओवर की परीक्षाओं के परीक्षा फार्म ERP के माध्यम से भरे जाने हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष को छोड़कर सभी अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य समस्त सेमेस्टर की सत्रांत परीक्षाए 3 अगस्त से प्रारंभ होकर सितंबर के प्रथम सप्ताह तक समाप्त होंगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विवि की वेबसाईट www.aktu.ac.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की संपूर्ण सूचना प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल या प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसको लेकर आपत्तियां मांगी गई है.

उत्तर प्रदेश में एकेटीयू से करीब 750 मैनेजमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजेस जुड़े हुए हैं. करीब 2.50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इन सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है. विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार घर, सायबर कैफे एवं संस्थान परिसर से लेपटोप, स्मार्टफ़ोन एवं कंप्यूटर से परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अखिलेश के गोमती को टेम्स नदी बनाने के ख्वाब पर मंडरा रहे संकट के बादल

इनका रखें ध्यान

- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- सवालों के जवाब देने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
- सभी छात्र छात्राएं अपने घर, साइबर कैफे या अपने कॉलेज में बैठकर मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे.
- प्रश्न पत्रों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय की तरफ से मॉक टेस्ट कराए जाएंगे.

अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई से प्रस्तावित

एकेटीयू प्रशासन की ओर से अंतिम छात्राओं की परीक्षाओं के संबंध में कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. यह परीक्षा 20 जुलाई से प्रस्तावित है. परीक्षाएं 7 अगस्त तक पूरा कराने की तैयारी की गई है. कोरोना संक्रमण और उसके बाद के हालातों के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि पेपर 3 घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे का होगा. इसमें बहुविकल्पीय आधारित 50 सवाल पूछे जाएंगे.

छात्र-छात्राओं को राहत

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने एमटेक, एमफार्म एवं एमआर्क पाठ्यक्रम के रेगुलर एवं कैरी ओवर के छात्र-छात्राओं को राहत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डिजर्टेशन की सॉफ्ट कॉपी जमा करने की तिथि को विस्तारित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया डिजर्टेशन की सॉफ्ट कॉपी जमा करने की तिथि को 10 जुलाई तक विस्तारित कर दिया गया है.


यह सेवा कर दी बंद

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सोमवार को छात्र सहायता प्रकोष्ठ सेल का कार्य स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर छात्र सहायता प्रकोष्ठ साले के कार्य को 6 जुलाई से 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बताया कि ऑनलाइन स्टूडेंट सर्विस यथावत रहेगी लेकिन अगर किसी छात्र को कोई अति आवश्यक कार्य है तो वह निर्धारित प्रमाण पत्रों के साथ सोमवार और मंगलवार को सेल में पहुंच कर अपनी बात रख सकता है.

सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को देनी होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी अन्य सेमेस्टरों की परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसलिए छात्र कहीं से भी बैठकर यह पेपर दे सकेंगे. परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पहले मॉक टेस्ट कराने का फैसला लिया गया. इससे छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाली तकनीकी खामियों से बचने का मौका मिल सकेगा. कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से शामिल होने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

रैगिंग की ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत

उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज में अगर कहीं कोई रैगिंग हो रही है तो छात्र अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था शुरू की गई है. छात्रों को अपने ईआरपी के माध्यम से शिकायत को दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और अन्य टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस की संख्या 750 के आसपास है. इनमें चार लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. हर साल 70 से 80 हजार नए दाखिले भी होते हैं. नए दाखिले होने जा रहे हैं. ऐसे में रैगिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह व्यवस्था की गई.

यह भी है विकल्प

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सेल पहले ही काम कर रहा है. सेल की तरफ से फोन नंबर और ई-मेल आईडी जारी की गई है. हेल्पलाइन नंबर 0522-2732186 और ईमेल आईडी anti-ragging@aktu.ac.in के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसके अलावा सभी कॉलेजों के स्तर पर भी रैगिंग को रोकने के लिए कमेटियां बनाई गई हैं.

कॉलेज में यह किया तो होगी कार्रवाई

- छात्र पर उसके उसके रंगरूप या पहनावे के आधार पर टिप्पणी करना. अजीब गरीब नाम से बुलाकर परेशान करना.

- छात्र को उसकी क्षेत्रीयता, भाषा या जाति के आधार पर अपमानजनक शब्द बोलकर पुकारना रैगिंग की श्रेणी में आएगा.

- नए छात्रों को परेशान करना यह अपमानजनक कार्य करवाना भी रैगिंग की श्रेणी में आता है.

- नई छात्राओं को परेशान करना या अपमानजनक कार्य करवाना.

दोषी पाए जाने पर यह होगी कार्रवाई

- कॉलेजों विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों में रैगिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बकायदा कानून बनाए गए.

- इसके तहत दोषी पाए जाने पर संबंधित छात्र का निष्कासन तय है. इसके अलावा 3 साल का सश्रम कारावास होगा.

- जिस कॉलेज में इस तरह की घटनाएं हो रहीं है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की व्यवस्था की गई है.


यह है यूजीसी की हेल्पलाइन

कई बार देखने को मिला है कि कार्यवाही से बचने के लिए शिक्षण संस्थान रैगिंग जैसी घटनाओं को दबाने की भी कोशिश करते हैं. ऐसे में छात्रों को राहत देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से भी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन का संचालन किया जाता है. इसमें छात्र सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.