लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. हमारा प्रदेश कोरोना को हराने लगा है. प्रदेश में पीलीभीत, महाराजगंज, हाथरस और प्रयागराज जिले कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं. शाहजहांपुर और बरेली के सभी मरीज इलाज के उपरांत शनिवार घर भेज दिए गए हैं. कई अन्य जिले कोरोना मुक्त होने की कगार पर है.
'लोगों के सहयोग से हमने कोरोना को हराया'
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए यह खुशखबरी है. जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर कोरोना से लड़ने का जो कार्य किया है उसका परिणाम आने लगा है. हमारे प्रदेश के चार जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. आमजन और मीडिया का सहयोग मिलने की वजह से यह संभव हो पाया है.
'राष्ट्रीय स्तर की तुलना कोरोना के मरीज कम'
कोरोना संक्रमण को रोकने में राष्ट्रीय स्तर की तुलना में उत्तर प्रदेश में ग्रोथ रेट कम है. जनसंख्या के आधार पर संख्या भी हमारे यहां कम हैं. ऐसे में यह यूपी के लिए सकारात्मक समाचार है लेकिन इसमें अभी बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री खुद सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने टीम 11 के साथ बैठक में श्रमिकों को भरण पोषण के लिए एक एक हजार रुपये देने के निर्देश दिया हैं.
'सरकार ने गरीबों के खाते में भेजे रुपये'
अब तक करीब 24 लाख श्रमिकों को सरकार ने 236 करोड़ 88 लाख रुपये बांटे हैं. मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों शिक्षकों के वेतन में कटौती नहीं किए जाने के निर्देश भी दिए हैं अधिकारी उन्हें वेतन दिलाना सुनिश्चित करेंगे. मनरेगा के 27 लाख श्रमिकों को 611 करोड़ रुपये दिए गए हैं. सीएम योगी ने एक साथ सभी श्रमिकों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया था. जरूरतमंदों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही, हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
'प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी जानकारी'
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल एक्टिव केस 869 रह गए हैं. यह सारे संक्रमण 49 जिलों से आया थे जिसमें पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज के सभी कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रयागराज और बरेली के भी सभी लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. कुछ और जिले भी हैं जहां से कोरोना के मरीज ठीक होने की कगार पर हैं. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा जैसे जिले काफी प्रभावित हैं. बाकी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है कई ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. आइसोलेशन वार्ड में 1025 लोग हैं और क्वारंटाइन में 10814 लोग हैं और हमारे पास 15000 बेड भी तैयार है.