ETV Bharat / state

अगले पांच साल में दो लाख करोड़ का ऋण देगी यूपी सरकार: वित्त मंत्री - लखनऊ की ताजा खबर

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में यूपी के वित्त मंत्री ने कहा कि योगी सरकार अगले 5 साल में जरूरतमंदों को 2 लाख करोड़ रुपये का ऋण देगी. इसको लेकर 100 दिन पांच माह और पूरे 5 साल की योजना तैयार की जा चुकी है.

etv bharat
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:46 PM IST

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि, योगी आदित्यनाथ की सरकार अगले 5 साल में जरूरतमंदों को 2 लाख करोड़ रुपये का ऋण देगी. इसको लेकर 100 दिन पांच माह और पूरे 5 साल की योजना तैयार की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 90 हजार से अधिक बैंकिंग आउलेट्स खुले है. इसमें बैंक मित्र और बैंक सखी भी शामिल है. लगभग 114000 बैंक मित्र और बैंक सखी बनाई है. इस तरह राज्य में लगभग 1.33 लाख बैंकिंग आउटलेट्स हैं.

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन भी काफी बड़ा है, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसंबर तक 268 करोड़ रुपये था. वो वर्ष 2017-18 में 122.84 करोड़ रुपये था. खन्ना ने कहा कि बीमा योजनाओं में हमारा प्रदर्शन शानदार है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 111 लाख लोग हैं. 3.73 करोड़ लाभार्थी हैं. अटल पेंशन योजना में 56 लाख लाभार्थी हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक लाख 32 करोड़ रुपया लोन दिया गया है. स्वनिधि योजना में हम देश में अव्वल स्थान पर हैं. 100 दिवस के कार्यक्रम में 21 लाख करोड़ का ऋण देंगे. जरूरतमंदों को कर्ज देंगे. जबकि छह माह में 51 हजार करोड़ का और पांच साल में दो लाख करोड़ का ऋण वितरित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, बोलें- मास्क है अनिवार्य

वहीं, सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 2016-17 में जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी तक प्रदेश की जीएसडीपी 12 लाख 47 हजार करोड़ रुपये थी. लेकिन अब वर्तमान में यह 17 लाख 49 हजार 469 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया और इसी तरह पिछले पांच सालों में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. दूसरी ओर यूपी के वित्त मंत्रीसे जब महंगाई से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने अंग्रेजी के एक अखबार को दिखाते हुए कहा कि इसमें एक रिपोर्ट छपी है उसको पढ़ लीजिए आपको सब कुछ क्लियर हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि, योगी आदित्यनाथ की सरकार अगले 5 साल में जरूरतमंदों को 2 लाख करोड़ रुपये का ऋण देगी. इसको लेकर 100 दिन पांच माह और पूरे 5 साल की योजना तैयार की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 90 हजार से अधिक बैंकिंग आउलेट्स खुले है. इसमें बैंक मित्र और बैंक सखी भी शामिल है. लगभग 114000 बैंक मित्र और बैंक सखी बनाई है. इस तरह राज्य में लगभग 1.33 लाख बैंकिंग आउटलेट्स हैं.

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन भी काफी बड़ा है, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसंबर तक 268 करोड़ रुपये था. वो वर्ष 2017-18 में 122.84 करोड़ रुपये था. खन्ना ने कहा कि बीमा योजनाओं में हमारा प्रदर्शन शानदार है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 111 लाख लोग हैं. 3.73 करोड़ लाभार्थी हैं. अटल पेंशन योजना में 56 लाख लाभार्थी हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक लाख 32 करोड़ रुपया लोन दिया गया है. स्वनिधि योजना में हम देश में अव्वल स्थान पर हैं. 100 दिवस के कार्यक्रम में 21 लाख करोड़ का ऋण देंगे. जरूरतमंदों को कर्ज देंगे. जबकि छह माह में 51 हजार करोड़ का और पांच साल में दो लाख करोड़ का ऋण वितरित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, बोलें- मास्क है अनिवार्य

वहीं, सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 2016-17 में जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी तक प्रदेश की जीएसडीपी 12 लाख 47 हजार करोड़ रुपये थी. लेकिन अब वर्तमान में यह 17 लाख 49 हजार 469 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया और इसी तरह पिछले पांच सालों में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. दूसरी ओर यूपी के वित्त मंत्रीसे जब महंगाई से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने अंग्रेजी के एक अखबार को दिखाते हुए कहा कि इसमें एक रिपोर्ट छपी है उसको पढ़ लीजिए आपको सब कुछ क्लियर हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.